यरूशलेम से यरीहो जानेवाला रास्ता
मुमकिन है कि इस छोटे-से वीडियो में दिखाया गया रास्ता (1), वही है जो प्राचीन समय में यरूशलेम से यरीहो जाता था। यह रास्ता 20 कि.मी. (12 मील) से भी ज़्यादा लंबा था और जहाँ पर इस रास्ते में मोड़ आता था वहाँ 1 कि.मी. (0.6 मील) खड़ी ढलान थी। इस वीरान और सुनसान रास्ते पर बहुत लूटमार होती थी, इसलिए यहाँ मुसाफिरों की हिफाज़त के लिए सैनिकों की एक चौकी होती थी। रोमी शहर यरीहो (2) उस जगह पड़ता था, जहाँ इस रास्ते पर यहूदिया का वीराना खत्म होता था। पुराना यरीहो शहर (3) रोमी शहर से करीब 2 कि.मी. (करीब 1 मील) दूर था।
आयतें: