रोमी तलवार
यीशु ने भविष्यवाणी की थी कि यरूशलेम और यहूदिया के लोग “तलवार से मार डाले जाएँगे।” (लूक 21:24) तसवीर में दिखायी गयी 2,000 साल पुरानी तलवार शायद एक रोमी सैनिक की है जो पैदल सैनिकों के दल से था। ईसवी सन् 66 में जब रोम के खिलाफ विद्रोह छिड़ा तब इस दल को यरूशलेम में तैनात किया गया था। यह तलवार 24 इंच (60 सें.मी.) लंबी है। इस तलवार के अवशेष पुरातत्ववेत्ताओं को हाल ही में (कहा जाता है 2011 में) एक नहर की खुदाई करते वक्त मिले और चमड़े से बनी इसकी म्यान भी जर्जर हालत में थी। यह नहर दाविदपुर और यरूशलेम की पश्चिमी दीवार के पास पुरातात्विक उद्यान के बीच पड़ती थी। ईसवी सन् 70 में यरूशलेम के नाश से पहले इसके लोग इसी नहर में छिपे थे।
चित्र का श्रेय:
Photo Clara Amit, Courtesy of the Israel Antiquities Authority
आयतें: