पहला फल
कटनी के मौसम की सबसे पहली उपज; इंसानों और जानवरों का पहला बच्चा। यहोवा की माँग थी कि इसराएली अपना पहला फल उसे दें। एक राष्ट्र के तौर पर इसराएल, बिन-खमीर की रोटी के त्योहार और पिन्तेकुस्त पर अपने पहले फल परमेश्वर को चढ़ाता था। मसीह और उसके अभिषिक्त चेलों को लाक्षणिक भाषा में ‘पहले फल’ कहा गया है।—1कुर 15:23; गि 15:21; नीत 3:9; प्रक 14:4.