परमेश्वर की वह ज़बरदस्त शक्ति जो ताकत भर देती है और जिसका इस्तेमाल करके वह अपनी मरज़ी पूरी करता है। यह शक्ति पवित्र है क्योंकि यह यहोवा से मिलती है जो सबसे बढ़कर शुद्ध और नेक है और इसलिए भी कि परमेश्वर इसके ज़रिए अपनी पवित्र मरज़ी पूरी करता है।—लूक 1:35; प्रेष 1:8.