नेक; नेकी बाइबल बताती है कि सही-गलत के बारे में परमेश्वर ने जो स्तर ठहराए हैं, उनके मुताबिक जो सही है वही नेक या नेकी है। इन शब्दों का अनुवाद सच्चाई, सही और अच्छाई भी किया गया है।—उत 15:6; व्य 6:25; नीत 11:4; सप 2:3; मत 6:33.