संसार की घटनाओं का दिनाप्त ज्ञान रखना
यहोवा के गवाहों के जर्मनी शाखा दफ़्तर को एक ७७ वर्षीय कैथोलिक सन्यासी से एक पत्र मिला। उसने समझाया:
“पच्चीस साल पहले जब मेरा मठ बन्द हुआ, तब से मैं वृद्धाश्रम में रहता हूँ। मैं आपके सभी विश्वासों से सहमत नहीं हूँ, लेकिन आज जो मैं ने प्रहरीदुर्ग में पढ़ा उससे मुझे यह स्वीकार करना पड़ता है कि आप संसार की घटनाओं का दिनाप्त ज्ञान रखते हैं। आप वास्तव में एक प्रहरीदुर्ग हैं, वही कर रहे हैं जिसकी प्रतिज्ञा पृष्ठ दो करता है, ‘संसार की घटनाओं पर निगरानी रखते हैं जैसे ये बाइबल भविष्यवाणी पूरी करती हैं।’
“आप साहस के साथ और तर्कसंगत रूप से १ थिस्सलुनीकियों ५:३ में दिए पौलुस के शब्दों को समझाते हैं: ‘जब लोग कहते होंगे, कि कुशल है, और कुछ भय नहीं, तो उन पर एकाएक विनाश आ पड़ेगा।’ हमारे गिरजे में मुझे ऐसी व्याख्याएँ कहीं नहीं मिलतीं। एक व्यक्ति यहोवा के गवाहों पर पवित्र आत्मा के कार्यों का विरोध नहीं कर सकता। . . . मुझे नियमित रूप से आपकी पत्रिकाएँ पढ़ने में ख्प्ताशी होगी।”
इस कैथोलिक सन्यासी के उदाहरण का अनुसरण करने के द्वारा आप भी इस विषय में ज़्यादा सीख सकते हैं कि किस प्रकार संसार की घटनाएँ बाइबल भविष्यवाणी पूरी करती हैं और किस प्रकार परमेश्वर का राज्य जल्द ही दुष्टता का नाश करेगा और विश्वव्यापी परादीस बनाएगा।
यदि आप अधिक जानकारी या एक यहोवा के गवाह के साथ मुफ़्त गृह बाइबल अध्ययन चाहते हैं तो कृपया निम्नलिखित पते पर लिखिए: Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410 401, Mah., India.
[पेज 32 पर तसवीर]
प्रहरीदुर्ग
यहोवा के राज्य की घोषणा करता है
हमारे महान् सृष्टिकर्ता में आनन्द मनाना