वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g95 1/8 पेज 21
  • “धूम्रपान बदबूदार है”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “धूम्रपान बदबूदार है”
  • सजग होइए!–1995
सजग होइए!–1995
g95 1/8 पेज 21

“धूम्रपान बदबूदार है”

हाल के वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के कैलिफोर्निया विभाग ने धूम्रपान के विरोध में एक ज़ोरदार शैक्षिक अभियान चलाया है। संदेश छोटा और सीधा है और पूरे राज्य की इश्‍तहार-तख़्तियों पर दिखा है। कुछ संदेश क्या हैं? “धूम्रपान करनेवाले व्यसनी हैं। तम्बाकू कम्पनियाँ सौदेबाज़ हैं। धूम्रपान बदबूदार है।” “धूम्रपान के धूँए से इस साल धूम्रपान नहीं करनेवाले ५०,००० लोग मरेंगे। धूम्रपान बदबूदार है।” सिगरेट पैकेट के चिह्न के नीचे एक और इश्‍तहार-तख़्ती कहती है, “अभी ख़रीदें, भुगतान बाद में।” निश्‍चित ही, अपनी जान की क़ीमत देकर। स्पैनिश भाषा में एक तख़्ती कहती है: “मे म्वेरो पोर फ्यूमॉर।” यह शब्दों का खेल है जिसे इस तरह पढ़ा जा सकता है, “मैं धूम्रपान करने के लिए मर रहा हूँ” या, “मैं धूम्रपान करने की वजह से मर रहा हूँ।” आधी-खोपड़ी-आधे-चेहरे का चित्र यह विचार स्पष्ट करता है।

लोगों को तम्बाकू और निकोटीन की ओर मुड़ने से रोकने के लिए कुछ देशों में एक अलग तरीक़ा इस्तेमाल किया जाता है। वह है “मौत” छाप सिगरेट। उस काले पैकेट पर एक खोपड़ी एवं दो हड्डियों के क्रास का चिह्न और एक संदेश होता है जो कहता है: “सिगरेट व्यसनकारी और कमज़ोर करनेवाले हैं। अगर आप धूम्रपान नहीं करते, तो शुरू मत कीजिए। अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो छोड़ दीजिए।”

इश्‍तहार-तख़्तियों पर दहलानेवाले संदेशों के इस्तेमाल करने के तरीक़े का पहले से ही धूम्रपान करनेवाले व्यक्‍ति पर कोई असर पड़ता है या नहीं यह जानना मुश्‍किल है। फिर भी, पिछले छः सालों के दौरान, “कैलिफोर्निया में तम्बाकू का इस्तेमाल अचानक २७ प्रतिशत गिर गया है, जो अमरीका के राष्ट्रीय औसत से तीन गुना है।” (द वॉशिंगटन पोस्ट नैशनल वीकली एडिशन) यह विज्ञापन अभियान शायद संभाव्य धूम्रपान करनेवालों को भी इस ख़तरनाक लत से दूर करे। निश्‍चित ही, मसीही होने का दावा करनेवालों को इस अशुद्ध, और स्वार्थी व्यसन को टालना चाहिए। प्रेरित पौलुस ने लिखा: “हे प्यारो जब कि ये प्रतिज्ञाएं हमें मिली हैं, तो आओ, हम अपने आप को शरीर और आत्मा की सब मलिनता से शुद्ध करें, और परमेश्‍वर का भय रखते हुए पवित्रता को सिद्ध करें।”—२ कुरिन्थियों ७:१.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें