क्या आपको बाइबल ज्ञान के लिए प्यास है?
दशकों से साम्यवादी देशों में बाइबल की खुले-आम चर्चा पर मनाही थी। लेकिन शीत युद्ध की समाप्ति के साथ वहाँ के लाखों लोगों ने बाइबल ज्ञान को ढूँढना शुरू किया है। जबकि यह ख़ासकर भूतपूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों में हो रहा है, पूर्वी यूरोपीय देशों में भी स्थिति समान है।
उदाहरणार्थ, पॆक, हंगॆरी में बाइबल की एक चर्चा से जीवविज्ञान और रसायनविज्ञान की एक ४५-वर्षीय शिक्षिका को बहुत ख़ुशी मिली। “जब मैं ने बूडापेस्ट में भेंट की तब एक यहोवा के साक्षी के साथ बात करना एक रोमांचक और आनन्ददायी अनुभव था,” उस शिक्षिका ने लिखा। “मैं शास्त्र को पढ़ना पसन्द करती हूँ, और मैं एक बाइबल अध्ययन में भाग लेने का मूल्यांकन करूँगी। मैं आपकी मदद को आभारपूर्वक स्वीकार करूँगी।”
यहोवा के साक्षी सभी जगह लोगों को ऐसी मदद देने में ख़ुश हैं। यदि आप चाहेंगे कि कोई आपके साथ बाइबल की चर्चा करने के लिए आपके घर आए, तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410 401, Mah., India को, या पृष्ठ ५ पर दिए उपयुक्त पते पर लिखिए।