“मानवजाति के लिए एक बड़ी सेवा”
“इस पुस्तक को प्रकाशित करने के द्वारा आपने मानवजाति के लिए बड़ी सेवा की है। यह अद्भुत है। शानदार संकलन। मूल्यांकन करने लायक़।
“इस पुस्तक की ख़ूबी यह है कि यह धर्म के हर पहलू की बात करती है, और ऐसा करने में ध्यान रखा गया कि आलोचना न की जाए। सुन्दर। सचमुच अति सुन्दर।”
तिरुच्चिरापल्ली, भारत से जिस डॉक्टर ने यह पत्र लिखा, वह किस पुस्तक का ज़िक्र कर रहा था? परमेश्वर के लिए मानवजाति की खोज (अंग्रेज़ी), संसार के प्रमुख धर्मों—हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म, ताओवाद, कन्फ़्यूशियन धर्म, शिंतो, यहूदीवाद, मसीहियत, और इस्लाम के उद्गम और शिक्षाओं का एक ३८४-पृष्ठ संकलन। अन्तिम अध्याय आधुनिक अविश्वास और सच्चे परमेश्वर की ओर एक वापसी के बारे में समझाते हैं। इस पुस्तक की १.६ करोड़ से ज़्यादा प्रतियाँ ३७ भाषाओं में छापी गई हैं।
उस डाक्टर ने इसकी एक माँगी हुई प्रति पढ़ी थी। वह अपने लिए एक प्रति चाहता था। यदि आप इस सचित्र पुस्तक को स्वयं परखना चाहते हैं, तो कृपया आपके इलाक़े के यहोवा के साक्षियों से संपर्क कीजिए या पृष्ठ ५ पर सूचीबद्ध किए गए निकटतम पते पर लिखिए।