परिवार और दोस्तों के लिए सांत्वना
पिछली जुलाई १७ को जब टीडब्ल्यूए ८०० विमान अटलांटिक सागर में गिरा, तो उसमें सवार सभी २३० व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। इनमें मान्तुर्ज़विल, पॆन्सिलवेनिया के एक छोटे नगर जिसकी जनसंख्या क़रीब ५,००० है, से हाइस्कूल के १६ फ्राँसीसी सीखनेवाले विद्यार्थी थे और पाँच वयस्क संरक्षक थे। अगस्त १७ के दिन नगर की स्मृति सभा में एक वक्ता, न्यू यॉर्क सिटी के राज्यपाल, रूडॉल्फ़ जूलीआनी ने कहा कि अगर न्यू यॉर्क सिटी की जनसंख्या का वही प्रतिशत मरता, तो ३५,००० जानें ख़त्म हो चुकी होतीं!
एक हाई स्कूल प्राध्यापक, डैन शानलर से अनेक विद्यार्थियों की अंत्येष्टि पर बोलने के लिए कहा गया। उसने प्रकाशितवाक्य २१:४ की प्रतिज्ञा को उद्धृत किया, जो कहता है कि परमेश्वर की नयी रीति-व्यवस्था में “मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी।” ऐसी दुःखद घटनाएँ क्यों घटती हैं, उसके सम्बन्ध में उसने सभोपदेशक ९:११ (NW) की ओर संकेत किया जो “समय और अप्रत्याशित घटना” हम सब पर आ पड़ने के बारे में बात करता है। अनेक व्यक्ति अपने हाइस्कूल प्राध्यापक को ऐसी सांत्वनादायक टिप्पणियाँ करते हुए सुनकर चकित हुए।
अतिरिक्त सहायता देने के लिए, शानलर ने हाइस्कूल में एक मेज़ लगायी ताकि ३२-पृष्ठ का ब्रोशर जब आपका कोई प्रियजन मर जाता है (अंग्रेज़ी) और ट्रैक्ट मृत प्रिय जनों के लिए कौन-सी आशा? जैसे प्रकाशन उपलब्ध कराए। बाइबल साहित्य सैकड़ों की तादाद में स्वीकार किया गया, और अनेकों ने इनके द्वारा दी गयी सांत्वना के लिए आभार व्यक्त किया।
आप भी ऊपर बताए गए ब्रोशर और ट्रैक्ट से ज़रूरी सांत्वना पा सकते हैं। अगर आप दोनों की एक-एक प्रति पाना चाहते हैं या एक मुफ़्त गृह बाइबल अध्ययन करना चाहते हैं तो कृपया Watchtower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410 401, Mah., India को या पृष्ठ ५ पर दिए गए उपयुक्त पते पर लिखिए।
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
Courtesy of Williamsport Sun-Gazette
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
Corey Sipkin/Sipa Press