“ज्ञान का ख़ज़ाना”
एक व्यक्ति जो द न्यूज़ पत्रिका के लिए लोगोस, नाइजीरिया, में काम करता है, उसने उस देश के यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ़्तर को लिखा और ऊपर लिखे शब्दों में सजग होइए! का वर्णन किया। उसने लिखा:
“जब भी मैं कोई सजग होइए! पढ़ता हूँ तो मैं आपको पत्र लिखने के लिए बेताब हो जाता हूँ। लेकिन अक्सर जब भी मैं पत्र लिखना शुरू करता हूँ तो एक और वैसी ही अच्छी, बल्कि और भी बढ़िया पत्रिका मेरे पास आ जाती है और फिर से मुझे मोहित कर देती है।
“जानते हैं ख़ास बात क्या है? मेरे ख़याल से सजग होइए! ज्ञान का ख़ज़ाना है। इतना अच्छा, इतना सुन्दर, संतुलित और बहुत ही कुशलतापूर्वक तैयार किया गया ऐसा प्रकाशन, मैंने शायद ही कभी देखा हो। मानवजाति के लिए यह एक नायाब तोहफ़ा है।
“अपने दिल की गहराइयों से मैं बस यही कहना चाहता हूँ: आपका लाख लाख शुक्रिया। यह अच्छा कार्य बस ऐसे ही करते रहिए।”
हमें विश्वास है कि आप भी सजग होइए! को पढ़ने से लाभ प्राप्त करेंगे। यदि आप एक प्रति पाना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि कोई आपके घर आकर आपके साथ बाइबल पर चर्चा करे, तो कृपया Praharidurg Prakashan Society, Plot A/35 Nr Industrial Estate, Nangargaon, Lonavla 410 401, Mah., India, को या पृष्ठ ५ पर दिए गए उपयुक्त पते पर लिखिए।