“सजग होइए! हर तरह से सही पत्रिका है।”
यह बात अफ्रीकी देश नाइजीरिया के बेनिन शहर में रहनेवाले १६ साल के एक मुस्लिम लड़के ने कही थी। उसने यहोवा के साक्षियों के नाइजीरिया ब्राँच ऑफिस को चिट्ठी में यह लिखा:
“मैंने अपने दोस्त के घर सजग होइए! पत्रिका देखी, और अपने दोस्त से इसके नौ अलग-अलग अंक ले लिए। एक ही दिन में मैने हर पत्रिका को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ लिया। मैं उस दिमाग की, साथ ही यहोवा की तारीफ करता हूँ जिसका इस बढ़िया पत्रिका के पीछे हाथ है। मैं खासकर आपकी दाद इसलिए देना चाहता हूँ कि आपने बहुत खूबी से वातावरण से संबंधित बातों को बाइबल और परमेश्वर के साथ जोड़ा है। मैं नाइजीरियन कन्ज़रवेशन फाऊंडेशन का एक सदस्य हूँ इसलिए अपनी निजी लाइब्ररी के लिए वातावरण और प्रकृति पर लिखी किताबें ढूँढ़ रहा था। मैं समझता हूँ कि अपनी लाइब्ररी में रखने के लिए सजग होइए! हर तरह से सही पत्रिका है। कृपया मुझे बताइये कि मैं आपसे हर महीने सजग होइए! के दो अंक कैसे मंगा सकता हूँ।”
सजग होइए! के इस अंक को पढ़ने से पहले शायद आपने भी कभी इस पत्रिका को नहीं देखा हो। अगर आप इस पत्रिका की एक और कॉपी पाना चाहते हैं तो आप एक चिट्ठी में Praharidurg Prakashan Society, Plot A/35, Nr Industrial Estate, Nangargaon, Lonavla 410 401, Mah., India के पते पर या पेज ५ पर दिए गए नज़दीकी पते पर लिखिए। आपको इसकी अगली कॉपी भेजने में हमें बहुत खुशी होगी, या हम आपके कहने पर किसी साक्षी को आपके घर भेज सकते हैं जो आपको इस वक्त के महत्त्व के बारे में समझा सकता है।
□ मुझे हाल की सजग होइए! की एक कापी भेजिए
□ मैं एक मुफ्त बाइबल अध्ययन चाहता हूँ। कृपया मुझसे संपर्क कीजिए।
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
Globe: Courtesy of Replogle Globes, Inc.