क्या आप परमेश्वर को प्रसन्न करना चाहेंगे?
क्या आप अपने जीवन में आध्यात्मिक ज़रूरत के प्रति सचेत हैं? क्या आपको लगता है कि उस दुनिया में किसी चीज़ की कमी है जहाँ केवल भौतिक चीज़ों का महत्त्व दिखता है? क्या आप परमेश्वर को जानना और उसके साथ निकट संबंध रखना चाहेंगे?
आप शायद कहें, ‘जी हाँ, लेकिन इसके लिए मैं क्या करूँ? क्या बाइबल को पढ़ना और समझना उलझा हुआ काम नहीं है?’ कुछ लोग शायद गरीबी के कारण कुछ ही साल स्कूल जा सके हों और उन्हें पढ़ने में परेशानी होती हो। परमेश्वर को और अनंत जीवन के लिए उसकी माँगों को जानने में इन लोगों की मदद कैसे की जा सकती है?
वर्ष १९९६ में वॉच टावर सोसाइटी ने एक प्रकाशन निकाला जो अब २११ भाषाओं में उपलब्ध है। उसका नाम है परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ३२ पन्नों के इस रंगीन ब्रोशर में १६ पाठ हैं जो अनेक प्रश्नों पर बाइबल के सरल उत्तर देते हैं जैसे: परमेश्वर कौन है? यीशु मसीह कौन है? पृथ्वी के लिए परमेश्वर का उद्देश्य क्या है? आप सच्चे धर्म का कैसे पता लगा सकते हैं? इस ब्रोशर में यह भी बताया गया है कि हम प्रार्थना द्वारा परमेश्वर के निकट कैसे आ सकते हैं और हम उस पारिवारिक जीवन का आनंद कैसे उठा सकते हैं जो परमेश्वर को प्रसन्न करता है।
यदि आप इस ब्रोशर की एक प्रति प्राप्त करना चाहते हैं तो संलग्न कूपन को भरकर भेज दीजिए।
◻ परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर की एक प्रति ६ रुपए में भेजें।
◻ मुफ्त गृह बाइबल अध्ययन के लिए कृपया मुझसे संपर्क करें।