वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g00 3/8 पेज 32
  • दुनिया को सच्ची आशा देनेवाले

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • दुनिया को सच्ची आशा देनेवाले
  • सजग होइए!–2000
सजग होइए!–2000
g00 3/8 पेज 32

दुनिया को सच्ची आशा देनेवाले

अक्‍तूबर 8, 1998 की सजग होइए! पत्रिका के शुरूआती लेखों का विषय था, “आज के युवाओं के लिए क्या कोई आशा है?” इन्हें पढ़कर एक 17 साल के लड़के पर बहुत गहरा असर हुआ। वह लड़का भूतपूर्व सोवियत गणराज्य, मॉल्डोवा का रहनेवाला था। उसने कदरदानी दिखाते हुए यहोवा के साक्षियों के ऑफिस को एक खत लिखा। उस खत में लिखा था:

“मैं अपने आँसुओं को रोक ही नहीं पा रहा था। मैं आपको लिखने के लिए खुद को रोक नहीं पाया। इस लेख को पढ़कर मेरी सब पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। एक वक्‍त था जब मैं आत्म-हत्या करने ही वाला था कि अनजाने में यहोवा के साक्षियों ने मेरी जान बचा ली। जब वे मुझसे बातचीत करने लगे तो उनकी बातचीत से मुझे यह विश्‍वास हो गया कि परमेश्‍वर वाकई बहुत दयालु है, और वह बहुत जल्द इस गंदी दुनिया को बदलकर एक नई सुख-चैन की दुनिया बना देगा। ये सच्ची आशा पाकर मेरा गम धीरे-धीरे कम होता गया . . .

“आप परमेश्‍वर के उद्देश्‍य बताकर लोगों की मदद करते हैं ताकि उन्हें ऐसे संसार के बारे में पता चले जहाँ चारों तरफ सुख-शांति होगी। इस तरह आप पड़ोसी के प्रति सच्चा प्यार दिखाते हैं। यह बात पक्की है कि आप जो मेहनत करते हैं वह बेशक रंग ला रही है। आज दुनिया में लोगों को बहुत-सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और आप लोगों को इन समस्याओं का मुकाबला करने के तरीके बताते हैं। आप वाकई काबिले-तारीफ का काम कर रहे हैं। यह काम लगातार करते रहिए। मैं आपकी पत्रिका के हरेक नए अंक का इंतज़ार करता रहूँगा।”

हमारी हर सजग होइए! पत्रिका में पेज 4 पर एक ऐसा पैराग्राफ होता जिसमें इसे छापने का मकसद दिया होता है, उसमें कहा गया है: “यह पत्रिका परमेश्‍वर के इस वादे पर हमारा विश्‍वास मज़बूत करती है कि बहुत जल्द परमेश्‍वर इस बुरे संसार को नाश करके इंसानों के लिए ऐसी दुनिया लाएगा जिसमें सभी लोग अमन और चैन से रहेंगे।” परमेश्‍वर का यह वादा जो बाइबल में दिया है, दुनिया भर में लाखों लोगों को समस्याओं का सामना करने की ताकत देता है।

हमारे सृष्टिकर्त्ता ने जो सच्ची आशा दी है आप भी उसे पा सकते हैं। इसके लिए 32 पेज के ब्रोशर में बहुत ही खूबसूरती से बताया गया है। इस ब्रोशर का नाम है, जीवन का उद्देश्‍य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं? इस ब्रोशर में खासकर आप “परमेश्‍वर का उद्देश्‍य जल्द ही पूरा होगा” और “एक परादीस पृथ्वी पर सर्वदा जीवित रहिए” इन भागों को पढ़िए। अगर आप इस 32 पेज के ब्रोशर के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो इस कूपन को भरिए और इस पर दिए गए पते या अपनी सहूलियत के मुताबिक पेज 5 पर दिए किसी भी पते पर भेज दीजिए।

◻ मुझे इस ब्रोशर के बारे में और जानकारी भेजिए जीवन का उद्देश्‍य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?

◻ मुफ्त गृह बाइबल अध्ययन के लिए कृपया मुझसे संपर्क करें।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें