क्या आपकी शादी को बचाया जा सकता है?
मकान मालिक मानते हैं कि उनके मकान की हालत खराब है, लेकिन उन्होंने तय किया है कि वे उसकी मरम्मत कराएँगे।
क्या इस मकान की तरह आप भी अपनी शादी को बचाना चाहेंगे? अगर हाँ, तो आप कहाँ से शुरू कर सकते हैं? नीचे दिए सुझावों पर अमल करने की कोशिश कीजिए।
1 पक्का इरादा कीजिए।
अपने साथी के साथ यह ठान लीजिए कि आप दोनों मिलकर अपनी शादी में शांति बनाए रखने के लिए भरसक करेंगे। आपने जो फैसले लिए हैं, उन्हें कागज़ पर लिख लीजिए। कहा जाता है, एक से भले दो। अगर आप दोनों अपने फैसले पर बने रहने की कोशिश करें, तो आपकी शादी टूटने से बच सकती है।—सभोपदेशक 4:9, 10.
2 समस्या पहचानिए।
वह क्या चीज़ है जिसने आप दोनों के बीच दीवार खड़ी कर दी है? एक वाक्य में लिखिए कि आपके हिसाब से आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में किस चीज़ की कमी है और कौन-सी बात आप चाहेंगे कि बदल जाए। (इफिसियों 4:22-24) हो सकता है कि आप जिस समस्या के बारे में लिखते हैं, वह आपके साथी की समस्या से बिलकुल अलग हो।
3 लक्ष्य रखिए।
आज से छ: महीने बाद आप अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में क्या सुधार देखना चाहेंगे? अपने लक्ष्य को कागज़ पर लिखिए। जब आपको अच्छी तरह पता होता है कि आपको क्या करने की ज़रूरत है, तो आप आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएँगे।—1 कुरिंथियों 9:26.
4 बाइबल की सलाहों पर अमल कीजिए।
एक बार जब आप अपनी समस्या पहचान लेते हैं और यह तय कर लेते हैं कि आपको क्या-क्या सुधार लाने की ज़रूरत है, तो सलाह के लिए बाइबल की मदद लीजिए। इसमें दिए सिद्धांत हर दौर में फायदेमंद साबित हुए हैं और आगे भी हमेशा फायदेमंद रहेंगे। (यशायाह 48:17; 2 तीमुथियुस 3:17) मिसाल के लिए बाइबल आपको और आपके साथी को बढ़ावा देती है कि आप एक-दूसरे को माफ करें। बाइबल यह भी कहती है कि “अपराध पर ध्यान न देना . . . महानता है।”—नीतिवचन 19:11, NHT; इफिसियों 4:32.
अगर पहली बार में आपकी मेहनत रंग नहीं लाती तब भी हिम्मत मत हारिए! एक किताब द केस फॉर मैरिज में एक अध्ययन के अच्छे नतीजों के बारे में लिखा है: “नतीजे वाकई हमें हैरानी में डाल देते हैं: जो लोग शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल न होने बावजूद अपने साथी के साथ रह रहे थे उनमें से 86 प्रतिशत लोगों ने पाया कि पाँच साल बाद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पहले से ज़्यादा खुशहाल है।” यहाँ तक कि उन पति-पत्नियों ने भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बहुत बेहतर होते देखा जो पहले कहते थे कि उनकी ज़िंदगी में बिलकुल भी खुशी नहीं है।
शायद आपके मामले में भी यह बात सच हो जाए। इस पत्रिका के प्रकाशकों, यहोवा के साक्षियों ने पाया है कि बाइबल में शादीशुदा जोड़ों के लिए कारगर सिद्धांत दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, जब पति-पत्नी एक-दूसरे को दया और गहरी करुणा दिखाते हैं, साथ ही दिल से माफ करते हैं, तो उनकी शादी में सुधार होने लगता है। पत्नियों ने “शांत और कोमल स्वभाव” रखने की अहमियत को समझा है और पतियों ने देखा है कि अगर वे गुस्से से आग-बबूला हुए बगैर अपनी पत्नी से पेश आते हैं तो इससे बहुत फायदे होते हैं।—1 पतरस 3:4; कुलुस्सियों 3:19.
बाइबल में दिए ये सिद्धांत इसलिए इतने असरदार है क्योंकि इसका लेखक यहोवा परमेश्वर है, जिसने शादी के बंधन को बनाया है। बाइबल आपकी शादीशुदा ज़िंदगी के लिए कैसे मददगार साबित हो सकती है, इस बारे में और ज़्यादा जानने के लिए आप यहोवा के साक्षियों से संपर्क कर सकते हैं।a (g10-E 02)
[फुटनोट]
a परिवारों की मदद करने के लिए यहोवा के साक्षियों ने 192 पेज की किताब पारिवारिक सुख का रहस्य प्रकाशित की है। ज़्यादा जानकारी के लिए पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर इस पत्रिका के प्रकाशकों को लिखिए।