शुरूआत
फिल्मों और टीवी में आज ऐसे मनोरंजन दिखाए जाते हैं, जिनके किरदारों में अलौकिक शक्ति होती है। जैसे, तांत्रिक, जादूगरनी और पिशाच।
आप क्या सोचते हैं? क्या भूत-प्रेत या जादू-टोने से जुड़ा मनोरंजन सिर्फ मनोरंजन है या इसमें कोई खतरा है?
“सजग होइए!” के इस अंक में बताया गया है कि क्यों लोगों को भूत-प्रेत या जादू-टोने से जुड़े मनोरंजन में मज़ा आता है और इसमें यह भी बताया गया है कि इन शक्तियों के पीछे किसका हाथ है।