क्या आपको साँस लेने की भी फुरसत नहीं?
अंक 4 2017
© 2017 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
यह पत्रिका बिक्री के लिए नहीं है। इसे पूरी दुनिया में बाइबल की शिक्षा देने के काम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम का खर्च, स्वेच्छा से दिए गए दान से चलाया जाता है। अगर आप दान करना चाहते हैं, तो www.pr418.com पर जाएँ।
इसमें दिए हवाले पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद में से लिए गए हैं, जो आज के ज़माने की भाषा में अनुवाद की गयी बाइबल है। इसके अलावा, जहाँ किसी और बाइबल से हवाले लिए गए हैं, वहाँ उसका नाम दिया गया है।