शीर्षक/प्रकाशक
ज़िन्दगी में इससे ज़्यादा और भी कुछ है!
बहुत से लोग केवल आज के लिये ही जीते हैं। उन्हें भविष्य के बारे में कोई सोच विचार नहीं रहता। वे इस तत्त्व पर चलते हैं कि, ‘आओ, खाएं, पीएं, क्योंकि कल तो मर ही जायेंगे।’ मगर ज़िन्दगी में, साथ ही साथ सामने रखे हुए महान भविष्य में संतुष्टकारक आनंद आपको कैसे मिलेगा इसकी स्पष्टता ये किताब आपको करेगी। इसे पढ़ते समय इसमें दी हुई महत्त्वपूर्ण बातों की चर्चा आपको किसी भी यहोवा के साक्षियों के साथ करना अच्छा लगेगा। वे आपके सवालों का जवाब देने में निश्चित आनंद मानेंगे।
—प्रकाशक