वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • my कहानी 8
  • धरती पर नेफिलीम

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • धरती पर नेफिलीम
  • बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • मिलते-जुलते लेख
  • स्वर्गदूत—हमारी ज़िंदगी पर उनका असर
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2006
  • “जन-सेवा करनेवाले स्वर्गदूत”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2009
  • परमेश्‍वर के स्वर्गदूतों से मदद
    महान शिक्षक से सीखिए
  • स्वर्गदूत कौन हैं और वे कैसे होते हैं?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
और देखिए
बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
my कहानी 8
एक नफिलीम, दूसरे आदमी को पीट रहा है

कहानी 8

धरती पर नेफिलीम

सोचिए, आप कहीं जा रहे हैं कि अचानक आपके सामने एक लंबा-चौड़ा आदमी आ जाता है। ऐसे में क्या आप डर नहीं जाएँगे? आज से हज़ारों साल पहले इस धरती पर ऐसे ही लंबे-चौड़े लोग रहा करते थे। वे इतने लंबे होते थे कि अगर आपके घर के अंदर खड़े हो जाते, तो उनका सिर छत से लग जाता। आखिर ये लोग थे कौन? बाइबल इन्हें नेफिलीम कहती है और ये स्वर्गदूतों के बच्चे थे। स्वर्गदूतों के बच्चे, यह कैसे हो सकता है?

क्या आपको वह बुरा स्वर्गदूत शैतान याद है, जो लोगों को बिगाड़ने पर तुला हुआ था? वह सिर्फ लोगों को ही नहीं, परमेश्‍वर के अच्छे स्वर्गदूतों को भी बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। अफसोस, कुछ स्वर्गदूत उसकी बातों में आ गए। उन स्वर्गदूतों ने वह काम करना बंद कर दिया, जो परमेश्‍वर ने उन्हें स्वर्ग में दिया था। क्यों? क्योंकि उन्होंने धरती पर सुंदर-सुंदर औरतों को देखा और वे उनके साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था, वे इंसान बनकर धरती पर आए और अपनी-अपनी पसंद की औरतों से शादी कर ली। बाइबल कहती है कि ऐसा करना गलत था, क्योंकि परमेश्‍वर ने स्वर्गदूतों को स्वर्ग में रहने के लिए बनाया था, ना कि धरती पर।

आगे चलकर इन औरतों के बच्चे हुए। पहले तो ये बच्चे एकदम दूसरे बच्चों की तरह दिखते थे। मगर एक बार जब वे बढ़ने लगे, तो वे बड़े, बड़े, और बड़े होते गए। वे इतने बड़े हो गए कि बाकी सब लोगों से ज़्यादा लंबे और ताकतवर बन गए। इन्हीं को नेफिलीम कहा जाता था।

नेफिलीम बहुत बुरे लोग थे। बड़े और ताकतवर होने की वजह से वे अपने से छोटे लोगों को मारते थे और उनकी चीज़ें छीन लेते थे। वे सभी को ज़बरदस्ती अपने जैसा बुरा बनाना चाहते थे।

एक नफिलीम, एक परिवार से उसका खाना छीन रहा है

क्या हनोक के मरने के बाद धरती पर एक भी अच्छा इंसान नहीं रह गया था? ऐसी बात नहीं है। धरती पर एक अच्छा आदमी था और उसका नाम था, नूह। नूह हमेशा वही करता था, जो परमेश्‍वर उसे करने के लिए कहता था।

एक दिन परमेश्‍वर ने नूह से कहा कि वह जल्द ही सब बुरे लोगों का नाश करेगा। लेकिन परमेश्‍वर नूह, उसके परिवार और कई जानवरों को बचानेवाला था। क्या आप जानना चाहेंगे कैसे? तो आइए अगली कहानी पढ़ें।

उत्पत्ति 6:1-8; यहूदा 6.

अध्ययन के लिए सवाल

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें