भाग 4
इस्राएल के पहले राजा से लेकर इस्राएलियों का बाबुल की गुलामी में जाने तक
इस्राएल के पहले राजा का नाम शाऊल था। पर आगे चलकर यहोवा ने उसे ठुकरा दिया और उसकी जगह दाऊद को राजा चुना। हम दाऊद के बारे में कई बातें सीखेंगे। उसने अपनी नौजवानी में गोलियत नाम के एक बहुत ही लंबे-चौड़े आदमी को मार गिराया था। बाद में राजा शाऊल उससे जलने लगा। इसलिए उसे राजा शाऊल के पास से भाग जाना पड़ा। इसके बाद एक समझदार स्त्री अबीगैल ने दाऊद को बेवकूफी का काम करने से रोका।
दाऊद के बाद उसका बेटा सुलैमान इस्राएल का राजा बना। हम उसके बारे में भी काफी कुछ जानेंगे। इस्राएल के पहले तीन राजाओं में से हरेक ने 40-40 साल तक राज किया। सुलैमान की मौत के बाद, इस्राएल दो राज्यों में बँट गया, एक उत्तरी राज्य और दूसरा दक्षिणी राज्य।
उत्तरी राज्य इस्राएल के 10 गोत्रों से मिलकर बना था। यह राज्य 257 साल तक बना रहा। बाद में अश्शूर देश की सेना ने इस राज्य को खत्म कर दिया। उसके 133 साल बाद, दो गोत्रवाले दक्षिणी राज्य को भी खत्म कर दिया गया। तब इस्राएलियों को गुलाम बनाकर बाबुल ले जाया गया। भाग 4 में 510 साल का इतिहास दर्ज़ है। इस दौरान एक-से-बढ़कर-एक घटनाएँ घटीं।