गीत 4
राज्य के सेवको—बढ़ते चलो!
1. करते चलो राज का ऐलान
धरती के हर कोने तक,
प्यार लेकर हम अपने दिलों में
लोगों को पैग़ाम दें अब।
अपने पहरावे पर ध्यान देके
करें हम याह की महिमा,
अनमोल है ये सेवा हमारी,
क़दर हम करें हमेशा।
(कोरस)
2. नए सेवको आगे बढ़ो
इनाम को मन में रखके,
छोड़ी हुई बातों को भूलो
बाइबल से ताक़त पाके।
पवित्र पैग़ाम देनेवालो,
हो तुम ज़माने से जुदा,
सही है इस राह पे चलना,
बुराई से भागो सदा।
(कोरस)
3. सब मिलके हम बढ़ते ही जाएँ,
“छोटा झुंड” और “बड़ी भीड़,”
बूढ़े और जवाँ, मर्द और औरत,
सच्चाई है इनकी रीत।
हमारी सेवा जो है शाही,
इसका हम करते हैं सम्मान,
नेकदिल इससे पाए तसल्ली,
बढ़ाती यहोवा की शान।
(कोरस)
बढ़ते चलो,
करते रहो दूर तक राज का ऐलान,
यहोवा का
हम सभी हमेशा माने एहसान।