परिचय
स्वास्थ्य के विषय में लोग प्रतिदिन नीति-विषयक निर्णयों का सामना करते हैं: अंग प्रतिरोपण, गर्भपात, “मरने का अधिकार।” आशा है, आप को कभी भी ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
फिर भी, एक ऐसा वादविषय है जिसपर आपको ध्यान देना है: जीवन बचाने में लहू कैसे प्रयोग किया जा सकता है?
अच्छे कारणों से, बहुत से लोग अब पूछते हैं, ‘रक्त-आधान कितने सुरक्षित हैं?’ परन्तु यह एक औषधीय विषय से अधिक है। यहोवा के गवाहों के सम्बन्ध में यह एक चऱ्चित विषय है। क्या आपने कभी सोचा है कि यह नैतिक लोग, जो अच्छी औषध में विश्वास करते हैं, लहू लेने से क्यों इन्कार करते हैं?
जैसे आप देखेंगे, लहू के प्रयोग के चिकित्सीय तथा नैतिक पहलु सीधे रूप से इस बात पर प्रभाव डालते हैं कि आप अपनी सबसे बहुमूल्य वस्तु: जीवन को कैसे बचा सकते हैं।