पीछे का कवर
यहोवा परमेश्वर के बारे में यशायाह 40:11 (NHT) कहता है: “वह चरवाहे के समान अपने झुण्ड को चराएगा: वह मेमनों को अपनी बाहों में समेट लेगा और गोद में लिए रहेगा।” जब आप इस चरवाहे की गोद में मेमने को देखते हैं, तो क्या आप भी अपने स्वर्गीय पिता के इतना ही करीब आने को तरसते हैं? मगर आप यहोवा के करीब कैसे आ सकते हैं?