1 यहोवा के गुण
2 एहसान तेरा मानते, यहोवा
3 “परमेश्वर प्यार है”
4 परमेश्वर की नज़र में अच्छा नाम बनाना
5 मसीह, हमारा आदर्श
6 परमेश्वर के सेवक की प्रार्थना
7 मसीही समर्पण
8 प्रभु का संध्या-भोज
9 परमेश्वर यहोवा की स्तुति करो
10 “मैं यहाँ हूँ! मुझे भेज”
11 यहोवा का दिल ख़ुश करना
12 हमेशा की ज़िंदगी का वादा
13 धन्यवाद की प्रार्थना
14 सबकुछ नया बन गया
15 सृष्टि करे यहोवा की महिमा!
16 परमेश्वर के राज में पनाह लो!
17 बढ़ते चलो साक्षियो!
18 परमेश्वर का सच्चा प्यार
19 फ़िरदौस-परमेश्वर का वादा
20 हमारी सभाओं पर आशीष दे!
21 ख़ुश हैं रहमदिल!
22 “यहोवा मेरा चरवाहा है”
23 यहोवा बल हमारा!
24 इनाम पे रखो नज़र!
25 सच्चे चेले की पहचान
26 परमेश्वर के साथ चल!
27 यहोवा की ओर हो जा!
28 एक नया गीत
29 वफ़ा की राह पर चलना
30 यहोवा का राज शुरू हुआ
31 हम यहोवा के साक्षी
32 अटल बनो, डटे रहो!
33 उनसे मत डर!
34 ऊँचा हमेशा करें तेरा नाम!
35 परमेश्वर के सब्र के लिए एहसानमंद
36 “जिसे परमेश्वर ने एक बंधन में बाँधा”
37 परमेश्वर की प्रेरणा से लिखा शास्त्र
38 यहोवा पर अपना बोझ डाल दे
39 शांति, हमारी अमानत!
40 पहले राज की खोज करो
41 जवानी में याह की सेवा करो
42 ‘कमज़ोरों की मदद करो’
43 जागते रहो, शक्तिशाली बनते जाओ
44 कटनी में ख़ुशी से हिस्सा लेना
45 आगे बढ़!
46 यहोवा हमारा राजा!
47 ख़ुशखबरी का ऐलान करो
48 यहोवा के साथ हर दिन चलना
49 यहोवा हमारा गढ़!
50 यहोवा के प्यार की मिसाल
51 याह से लिपटे रहो!
52 दिल की हिफ़ाज़त कर
53 एकता में रहकर काम करना
54 हमारा विश्वास सच्चा हो!
55 हमेशा की ज़िंदगी!