वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ph पेज 8-10
  • एक अनोखी किताब

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • एक अनोखी किताब
  • सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
  • मिलते-जुलते लेख
  • सुख-शांति की एक दुनिया जल्द आनेवाली है!
    सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
  • वादे जिन पर हम यकीन कर सकते हैं
    सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
  • प्यार और न्याय का परमेश्‍वर
    सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
  • सारी मुसीबतें खत्म हो जाएँगी
    सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
और देखिए
सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग
ph पेज 8-10

एक अनोखी किताब

उसी शाम जब लाक्‍ता काम से घर लौटा, तो लोमू ने उसे वह सारी बातें कह सुनायी जो नीमा ने उसे बतायी थीं। लाक्‍ता को उसकी बातें दिलचस्प लगीं। मगर उसने कई लोगों से सुख-शांति की ओर ले जानेवाले अलग-अलग मार्ग के बारे में सुन रखा था। इसलिए उसे लोमू की बातों पर यकीन करना मुश्‍किल लगा। फिर भी उसने सोचा कि वह नीमा के पति, पासन से इस सिलसिले में बात करेगा। अगले शनिवार, उसने पासन से मुलाकात की और उस किताब के बारे में पूछा।

पासन ने बताया, “उस किताब का नाम है बाइबल। मैं इसे काफी समय से पढ़ रहा हूँ और मुझे पूरा यकीन है कि इसमें लिखी हर बात सच्ची और भरोसेमंद है।”

पासन, लाक्‍ता को बाइबल से बता रहा है कि ज़िंदगी में खुश कैसे रहा जाए

लाक्‍ता के मन में कुछ सवाल थे। उसने पासन से पूछा, “चारों तरफ तंगहाली और दुख-तकलीफें फैली हुई हैं, जो खत्म होने का नाम नहीं लेतीं। और इनका असर हर जाति और तबके के लोगों पर हो रहा है। इतना ही नहीं, आज ऐसे फलसफों और धर्मों की कोई कमी नहीं, जो सुख और शांति के मार्ग पर ले जाने का दावा करते हैं। मगर अफसोस इनमें से कोई भी युद्ध, बुरी सरकार, जाति-भेद और गरीबी जैसी समस्याओं को हटाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। क्या यह किताब आजकल के धर्मों और फलसफों से कुछ हटकर बताती है?”

पासन ने लाक्‍ता को कुछ ऐसी बातें बतायीं, जिसे सुनकर वह हैरान रह गया। उसने उसे बाइबल से दिखाया, “एक मनुष्य दूसरे मनुष्य पर अधिकारी होकर अपने ऊपर हानि लाता है” और “मनुष्य का मार्ग उसके वश में नहीं है।” लाक्‍ता ने कहा कि कोई भी इस बात को झुठला नहीं सकता। क्योंकि उसके अपने देश में साथ ही, पश्‍चिमी देशों में भी यही हाल है।

पासन ने आगे बताया कि बाइबल पर विश्‍वास करने के और भी कई वाजिब कारण हैं। उसने कहा, “बाइबल न सिर्फ रोज़मर्रा की ज़िंदगी के बारे में बढ़िया सलाह देती है, जैसा कि नीमा ने लोमू को बताया था। बल्कि यह साफ-साफ बताती है कि दुनिया की सारी समस्याओं की जड़ क्या है?” फिर पासन ने कहा, “आपको बाइबल की एक और खासियत बताऊँ, विज्ञान से जुड़ी बातों के बारे में भी यह एकदम सही जानकारी देती है।”

लाक्‍ता को अभी-भी यकीन नहीं हो रहा था। उसने पासन से पूछा, “यह कैसे हो सकता है कि इतनी पुरानी किताब, आज के ज़माने की समस्याओं को सुलझाने में हमारी मदद कर सकती है और विज्ञान से जुड़ी बातों के बारे में भी सही-सही जानकारी देती है।” वह यह भी जानना चाहता था कि इस किताब को किसने लिखा है।

पृथ्वी हवा में लटक रही है

पासन ने उसे बताया, “बाइबल को किसी एक इंसान ने नहीं बल्कि 40 से भी ज़्यादा अलग-अलग इंसानों ने लिखा है। दरअसल, यह 66 छोटी-छोटी किताबों से मिलकर बनी है, जिन्हें करीब 1,600 साल के दौरान लिखा गया। इसकी आखिरी किताब को लिखे आज करीब 1,900 साल हो चुके हैं। हालाँकि इसे लिखनेवालों को विज्ञान के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने इससे जुड़ी बातों के बारे में सही-सही जानकारी दर्ज़ की, जिसके बारे में हज़ारों साल बाद जाकर पता लगाया गया। उदाहरण के लिए, एक बाइबल लेखक ने लिखा कि पृथ्वी अंतरिक्ष में ‘बिना टेक लटकी हुई है’ और एक दूसरे लेखक ने बताया कि पृथ्वी का आकार गोल है। जब ये बातें लिखी गयी थीं, तब लोग पृथ्वी के बारे में इन सच्चाइयों से बेखबर थे। दरअसल, हाल ही के समय में वैज्ञानिकों ने इन सच्चाइयों का पता लगाया है।”

लाक्‍ता ने हैरान होकर कहा, “अरे वाह! क्या ही बढ़िया बात बतायी तुमने।” फिर पासन ने लाक्‍ता को बाइबल से एक और लाजवाब बात बतायी।

पासन, लाक्‍ता से बात कर रहा है

उसने कहा, “बाइबल में बैबिलोन साम्राज्य के विनाश के बारे में एक भविष्यवाणी दर्ज़ की गयी थी और वह भी उसके विनाश के करीब 200 साल पहले! बैबिलोन उस वक्‍त की विश्‍व शक्‍ति था। बाइबल में बताया गया था कि बैबिलोन पर कैसे जीत हासिल की जाएगी। और सबसे हैरतअँगेज़ बात तो यह है कि इसमें उस राजा का नाम भी बता दिया गया था, जो उस वक्‍त पैदा भी नहीं हुआ था और जो बैबिलोन पर फतह हासिल करता! बाइबल में इस तरह की और भी कई भविष्यवाणियाँ दर्ज़ हैं।”

लाक्‍ता इन बातों पर सोच ही रहा था कि पासन ने उसे एक और बात बतायी जिसे सुनकर वह और भी दंग रह गया। उसने कहा, “क्या तुम्हें मालूम है लाक्‍ता, जो परेशानियाँ आज हम तुम और दूसरे झेल रहे हैं उसके बारे में बाइबल में 1,900 साल पहले ही बता दिया गया था?” फिर उसने लाक्‍ता को बाइबल से यह आयत पढ़कर सुनायी।

  • एक माँ अपने बेटे को बुरे लड़कों के साथ जाने से रोक रही है

    आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उस बारे में बाइबल में बरसों पहले ही बता दिया गया था

    “यह जान ले कि आखिरी दिनों में संकटों से भरा ऐसा वक्‍त आएगा जिसका सामना करना मुश्‍किल होगा। इसलिए कि लोग सिर्फ खुद से प्यार करनेवाले, पैसे से प्यार करनेवाले, डींगें मारनेवाले, मगरूर, निंदा करनेवाले, माता-पिता की न माननेवाले, एहसान न माननेवाले, विश्‍वासघाती, मोह-ममता न रखनेवाले, किसी भी बात पर राज़ी न होनेवाले, बदनाम करनेवाले, असंयमी, खूँखार, भलाई से प्यार न रखनेवाले, धोखेबाज़, ढीठ, घमंड से फूले हुए, परमेश्‍वर के बजाय मौज-मस्ती से प्यार करनेवाले होंगे। वे भक्‍ति का दिखावा तो करेंगे, मगर उनकी ज़िंदगी में इसकी शक्‍ति का असर नहीं दिखायी देगा।”

फिर उसने लाक्‍ता को बताया कि बाइबल की दूसरी आयतों में भविष्यवाणी की गयी है कि दुनिया के हर कोने में युद्ध, बीमारियाँ, अकाल, भूकंप और दुराचार होगा।

लाक्‍ता ने जब जाना कि वह और उसकी पत्नी जिन मुश्‍किलों का सामना कर रहे हैं उसके बारे में बाइबल में सालों पहले ही बता दिया गया था, तो उसने दाँतों तले उँगली दबा ली।

उसने कहा, “यह वाकई गज़ब की बात है!”

सभोपदेशक 8:9; यिर्मयाह 10:23

अय्यूब 26:7; यशायाह 40:22; 2 तीमुथियुस 3:1-5

दोहराने के लिए

  • लाक्‍ता को लोमू की बात पर यकीन करना क्यों मुश्‍किल लगा?

  • पासन ने बाइबल के बारे में क्या कहा? और इसे कैसे लिखा गया इस बारे में उसने क्या बताया?

  • पासन ने लाक्‍ता को बाइबल से कौन-सी दिलचस्प बातें बतायीं, ताकि बाइबल पर उसका विश्‍वास बढ़े?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें