भाग 13
परमेश्वर को खुश करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
बुरे कामों से दूर रहिए। 1 कुरिंथियों 6:9, 10
अगर हम यहोवा से प्यार करते हैं तो हम ऐसे काम नहीं करेंगे जिनसे वह नफरत करता है।
यहोवा नहीं चाहता कि हम चोरी करें, बहुत शराब पीएँ या किसी और तरह का नशा करें।
वह हत्या, गर्भपात और समलैंगिकता से नफरत करता है और नहीं चाहता कि हम लालची बनें या दूसरों से झगड़ा करें।
हमें ना तो मूर्तिपूजा करनी चाहिए और ना ही जादू-टोना।
जब धरती पर फिरदौस आएगा तब वहाँ बुरे काम करनेवाले लोग नहीं होंगे।
अच्छे काम कीजिए। मत्ती 7:12
अगर हम परमेश्वर को खुश करना चाहते हैं तो हमें उसके जैसा बनने की कोशिश करनी होगी।
कृपा और उदारता दिखाकर दूसरों से प्यार कीजिए।
ईमानदार बनिए।
दया दिखाइए और माफ कीजिए।
दूसरों को यहोवा और उसके मार्गों के बारे में सिखाइए।—यशायाह 43:10.