यह ब्रोशर आपकी मदद कैसे करेगा:
यह ब्रोशर आपको परमेश्वर के वचन, बाइबल से कई बातें सीखने में मदद देगा। हर पैराग्राफ के आखिर में बाइबल के कुछ हवाले दिए गए हैं, जिनसे आपको उन सवालों के जवाब मिलेंगे जो पैराग्राफ के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखे हैं।
इन हवालों को पढ़िए और देखिए कि वे कैसे सवालों के जवाब देते हैं। आपको बाइबल में लिखी बातों का मतलब समझाने में यहोवा के साक्षियों को बड़ी खुशी होगी।—लूका 24:32, 45 पढ़िए।
ध्यान दें: इस ब्रोशर में जिन साहित्य के नाम दिए गए हैं, उन्हें यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।