वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • yc पाठ 11 पेज 24-25
  • कुछ लोग जिन्होंने यीशु के बारे में लिखा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • कुछ लोग जिन्होंने यीशु के बारे में लिखा
  • अपने बच्चों को सिखाइए
  • मिलते-जुलते लेख
  • वे लोग जिन्होंने यीशु के बारे में जानकारी लिखी
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • उसने प्रभु से माफ करना सीखा
    उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए
  • उसने प्रभु से माफी का सबक सीखा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • विश्‍वास, चालचलन और प्यार के बारे में सलाह
    परमेश्‍वर का पैगाम—आपके नाम
और देखिए
अपने बच्चों को सिखाइए
yc पाठ 11 पेज 24-25
इन लोगों ने यीशु के बारे में लिखा—मत्ती, मरकुस, लूका, यूहन्‍ना, पतरस, याकूब, यहूदा और पौलुस

कहानी 11

कुछ लोग जिन्होंने यीशु के बारे में लिखा

क्या आप तसवीर में इन आदमियों को देख सकते हैं?— इनके नाम हैं मत्ती, मरकुस, लूका, यूहन्‍ना, पतरस, याकूब, यहूदा और पौलुस। ये सभी आदमी उस वक्‍त जीए थे, जब यीशु धरती पर था। इन सबने यीशु के बारे में बाइबल में लिखा था। आइए इनके बारे में सीखें।

आप इन लोगों के बारे में क्या जानते हैं?

इनमें से तीन आदमी यीशु के खास चेले, या प्रेषित थे, जिन्होंने यीशु के साथ प्रचार किया था। क्या आपको उनके नाम पता हैं?— मत्ती, यूहन्‍ना और पतरस। प्रेषित मत्ती और प्रेषित यूहन्‍ना यीशु को अच्छी तरह जानते थे। इन दोनों ने यीशु के बारे में बाइबल में एक-एक किताब लिखी। प्रेषित यूहन्‍ना ने बाइबल में प्रकाशितवाक्य नाम की किताब और तीन चिट्ठियाँ भी लिखीं। इन चिट्ठियों के नाम हैं पहला यूहन्‍ना, दूसरा यूहन्‍ना और तीसरा यूहन्‍ना। प्रेषित पतरस ने बाइबल में पहला पतरस और दूसरा पतरस नाम की दो चिट्ठियाँ लिखीं। दूसरा पतरस में उसने लिखा कि यहोवा ने स्वर्ग से बात की और यीशु के बारे में कहा: ‘यह मेरा बेटा है। मैं इससे प्यार करता हूँ और मुझे इस पर नाज़ है।’

तसवीर में दिखाए दूसरे आदमियों ने भी अपनी किताबों में यीशु के बारे में लिखा। उनमें से एक का नाम है मरकुस। जब यीशु को पकड़ लिया गया, तब शायद मरकुस भी वहाँ था और उसने सब कुछ होते देखा। तसवीर में दिखाए एक और आदमी का नाम है लूका। लूका एक डॉक्टर था। वह शायद यीशु के मरने के बाद मसीही बना।

बाइबल को लिखनेवाले दो और लोग, जिन्हें आप तसवीर में देख सकते हैं, वे यीशु के छोटे भाई थे। क्या आप उनके नाम जानते हैं?— उनके नाम हैं याकूब और यहूदा। यीशु जो सिखाता था, उसे वे पहले नहीं मानते थे। उन्हें तो लगता था कि यीशु थोड़ा पागल है। पर बाद में वे यीशु की सिखायी बातें मानने लगे और मसीही बन गए।

तसवीर में दिखाया आखिरी आदमी पौलुस है। मसीही बनने से पहले, उसका नाम शाऊल था। उसे मसीही ज़रा भी पसंद नहीं थे और वह उन्हें बहुत सताता था। क्या आपको पता है कि पौलुस मसीही कैसे बना?— एक दिन पौलुस दमिश्‍क नाम के एक शहर जा रहा था, कि तभी अचानक उसे स्वर्ग से एक आवाज़ सुनायी दी। वह यीशु की आवाज़ थी! यीशु ने पौलुस से पूछा: ‘तू मेरे चेलों को क्यों सता रहा है?’ इसके बाद, पौलुस बदल गया और वह एक मसीही बन गया। पौलुस ने बाइबल की 14 किताबें लिखीं, रोमियों की किताब से लेकर इब्रानियों की किताब तक।

हम रोज़ बाइबल पढ़ते हैं, है ना?— बाइबल पढ़ने से हम यीशु के बारे में बहुत-सी बातें सीखते हैं। क्या आप यीशु के बारे में और जानना चाहेंगे?—

अपनी बाइबल में पढ़िए

  • 2 पतरस 1:16-18

  • मरकुस 3:21; 14:51

  • यहूदा 1

  • प्रेषितों 9:1-18

सवाल:

  • यीशु के किन प्रेषितों ने उसके बारे में लिखा?

  • बाइबल को लिखनेवाले कौन दो आदमी यीशु के भाई थे?

  • पौलुस मसीही कैसे बना?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें