आखिरी पेज
क्या आप कभी उन मीठे पलों को याद करते हैं, जो आपने यहोवा के लोगों के साथ बिताए थे? जैसे हौसला बढ़ानेवाली कोई सभा, एक लाजवाब अधिवेशन, प्रचार में हुआ कोई बढ़िया अनुभव, या फिर किसी भाई या बहन से हुई अच्छी बातचीत। आप यहोवा को भूले नहीं हैं और यकीन मानिए, वह भी आपको नहीं भूला है। उसे वफादारी से की गयी आपकी सेवा का हर पल याद है। वह चाहता है कि आप उसके पास लौट आएँ और वह आपकी मदद करने के लिए बेताब है।
यहोवा कहता है, “मैं खुद अपनी भेड़ों को ढूँढ़कर लाऊँगा और उनकी देखभाल करूँगा। जैसे एक चरवाहा उन भेड़ों को ढूँढ़कर लाता है जो तितर-बितर हो गयी हैं और उन्हें खिलाता-पिलाता है, उसी तरह मैं अपनी भेड़ों की देखभाल करूँगा। मैं उन्हें उन सभी जगहों से बचाकर ले आऊँगा जहाँ वे . . . तितर-बितर हो गयी थीं।”—यहेजकेल 34:11, 12.