गीत 6
यहोवा की शान आसमाँ करे बयान
(भजन 19)
1. विशाल आसमाँ यहोवा के गुण गाए!
उसकी हर एक खूबी
देखें हम सृष्टि में।
चले कायनात हर हुकुम पे उसके;
हम भी चलें हर दम इनपे,
भला हो जीवन में।
2. कानून याह का खरा है, नेक बनाए;
रस्ता दिखाएँ रोज़
उसके उसूल हमें।
वचन याह का है पूरा ही सच्चा,
शहद जैसा है ये मीठा,
हाँ, जान में जान डाले।
3. हम ध्यान रखें, दिल याह का ना दुखाएँ;
रखें महफूज़ हमें
उसकी हिदायतें।
सही और नेक हैं सब फैसले उसके।
याह है महान करें बयान;
तारीफ उसकी करें!
(भज. 111:9; 145:5; प्रका. 4:11 भी देखें।)