मनोरंजन
क्या मसीहियों के लिए आराम करना और थोड़े मज़े करना गलत है?
इससे जुड़े किस्से:
मर 6:31, 32—यीशु लोगों को सिखाने में लगा हुआ था, फिर भी उसने अपने चेलों से कहा कि वे एक ऐसी जगह ढूँढ़ें, जहाँ वह उनके साथ थोड़ा आराम कर सके
किन सिद्धांतों की मदद से हम ध्यान रख सकते हैं कि हम मनोरंजन में इतना डूब ना जाएँ कि हमारे पास यहोवा की सेवा करने का वक्त ही ना बचे?
मत 6:21, 33; इफ 5:15-17; फिल 1:9, 10; 1ती 4:8
ये भी देखें: नीत 21:17; सभ 7:4