कौनसी धार्मिक पत्रिका का वितरण सबसे ज़्यादा है?
प्रहरीदुर्ग! अब इस पत्रिका के हर अंक की क़रीब १ करोड़, ५० लाख प्रतियाँ, एक सौ से ज़्यादा भाषाओं में छपायी जाती हैं। आप पृष्ठ २ पर सूचिबद्ध किसी भी एक भाषा में द वॉचटावर (प्रहरीदुर्ग) पत्रिका प्राप्त कर सकते हैं। साथ दिए कूपन को भरकर, उसके साथ २५ रुपए डाक से भेजकर, एक साल का अभिदान, प्रति महीने एक अंक, प्राप्त करें।
कृपया मुझे प्रहरीदुर्ग के लिए एक वर्ष का अभिदान भेजें। मैं रु.२५.०० संलग्न करता हूँ।