राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
यहोवा अपने शत्रुओं से ज़्यादा बलवन्त है
इब्लीस और उसके पिशाचों ने लम्बे अरसे से झूठे धर्म और प्रेतात्मवाद के माध्यम से सुसमाचार के प्रचार में बाधा डालने की कोशिश की है। बाइबल २ कुरिन्थियों ४:४ में शैतान के बुरे उद्देश्य के बारे में बताती है जहाँ वह कहती है कि ‘इस संसार के ईश्वर ने अविश्वासियों की बुद्धि अन्धी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।’
लेकिन यहोवा परमेश्वर शैतान से ज़्यादा बलवन्त है। यहोवा के शत्रु ऐसा कुछ नहीं कर सकते जिससे कि उसकी ईश्वरीय इच्छा की पूर्ति रोक सकें। उसकी इच्छा यह है कि “सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें।” (१ तीमुथियुस २:४) ऑस्ट्रेलिया में राज्य उद्घोषकों की निम्नलिखित रिपोर्टें इसे विशिष्ट करती हैं।
▫ बीस वर्ष तक धर्म से अलग रहने के बाद, एक स्त्री ने फिर से बाइबल पढ़ना शुरू किया। बाइबल में इस पुनःजागृत दिलचस्पी के कारण उसके पास अनेक प्रश्न थे, सो उत्तर ढूँढने में मदद के लिए उसने परमेश्वर से प्रार्थना की। वह सत्य की खोज करना चाहती थी, लेकिन वह जानती थी कि अपने पुराने धर्म में लौटना उसकी समस्या का समाधान नहीं करेगा। इसके बजाय, पुरानी-पुस्तकों की दुकान पर जाकर यह पूछने के द्वारा कि क्या उनके पास धर्म पर कोई पुस्तक है उसने अपनी खोज शुरू कर दी।
दुकानवाली को याद आया कि उसके पास दुकान में नहीं, लेकिन घर पर एक धार्मिक पुस्तक थी। यहोवा के गवाहों द्वारा प्रकाशित, उस पुस्तक का शीर्षक था आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं। स्त्री ने उत्सुकता से वह पुस्तक पढ़ी और अपने अनेक बाइबल प्रश्नों के उत्तर पाए। टेलीफ़ोन निर्देशिका में यहोवा के गवाहों को खोजने के बाद, उसने अन्त में उनसे संपर्क किया और बाइबल का एक नियमित अध्ययन शुरू किया।
▫ एक युवा स्त्री ने स्थानीय समाचार-पत्र में एक तावीज़ की सेल का विज्ञापन दिया। विज्ञापन में एक ‘अति शक्तिशाली मध्य-युगीन तावीज़’ कहकर उसका उल्लेख किया गया। उस विज्ञापन पर एक यहोवा की गवाह का ध्यान गया। उसने दिए गए टेलीफ़ोन नम्बर पर फ़ोन करके उस स्त्री से तावीज़ की कथित शक्ति के स्रोत के बारे में बात करने का निर्णय किया। फलस्वरूप पैशाचिक गतिविधि के बारे में बाइबल के दृष्टिकोण पर चर्चा हुई। जिस युवा स्त्री के पास तावीज़ थी उस ने बताया कि मात्र एक दिन पहले, उस ने पिशाचों के साथ अपनी समस्याओं के बारे में मदद के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की थी। गवाह ने टेलीफ़ोन पर ही एक और चर्चा के लिए प्रबन्ध किए।
जब उस ने फ़ोन किया, तो वह युवा स्त्री घर पर नहीं थी। उस की माँ ने फ़ोन उठाया और कहा: “मैं नहीं जानती कि आप ने मेरी बेटी को क्या कहा, लेकिन जो हुआ है वह एक चमत्कार है!” उस ने बताया कि पहले फ़ोन के बाद, उसकी बेटी ने अपनी सारी शैतानी तस्वीरें और पुस्तकें फेंक दीं और बाइबल पढ़ना शुरू कर दिया।
जल्द ही, उस युवा स्त्री से व्यक्तिगत भेंट करने के लिए प्रबन्ध किए गए। उस ने तुरंत यहोवा के गवाहों के साथ बाइबल का नियमित अध्ययन स्वीकार कर लिया। उस ने यहोवा के गवाहों की मसीही सभाओं में उपस्थित होने के द्वारा उन के साथ संगति करना भी शुरू कर दिया। फिर से, बाइबल सत्य के यथार्थ ज्ञान को प्रकाशमय करने के द्वारा यहोवा ने पिशाचों को हराया।