आपका हार्दिक स्वागत है
१,९०० से अधिक वर्ष पूर्व यीशु मसीह नामक मनुष्य की मृत्यु मानव इतिहास में सबसे महत्त्वपूर्ण घटना थी। इसने एक परादीस पृथ्वी पर अनन्त जीवन प्राप्त करने का मार्ग खोल दिया। एक साधारण अनुष्ठान के दौरान यीशु ने अपने प्रेममय मानव बलिदान के प्रतीकों के तौर पर अखमीरी रोटी और दाखमधु का इस्तेमाल किया। फिर उसने अपने चेलों से कहा: “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।” (लूका २२:१९) क्या आप इस महत्त्वपूर्ण घटना को स्मरण करेंगे? यहोवा के साक्षी इस स्मारक समारोह को उनके साथ मनाने के लिए आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। यह बाइबल के चांद्र-कैलेंडर पर निसान १४ से मेल खानेवाली तिथि को सूर्यास्त के बाद होगा। आप अपने घर के निकटतम राज्यगृह में उपस्थित हो सकते हैं। सही समय और स्थल का पता करने के लिए स्थानीय तौर पर यहोवा के साक्षियों से पूछिए। १९९५ में इस समारोह की तिथि होगी शुक्रवार, अप्रैल १४.