वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w95 10/15 पेज 32
  • उन्होंने प्रेम के कारण ऐसा किया

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • उन्होंने प्रेम के कारण ऐसा किया
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
w95 10/15 पेज 32

उन्होंने प्रेम के कारण ऐसा किया

कनाडा में एक विश्‍वासी, सत्कारशील विधवा, चार युवा बेटियों को सच्चे मसीहियों के तौर पर पाल-पोस रही थी। कलीसिया के प्राचीनों ने नोट किया कि उसके घर को बहुत ज़्यादा मरम्मत की ज़रूरत थी। उसके पास स्वयं यह काम करने के लिए न तो पैसे थे ना ही कोई हुनर। सो १ तीमुथियुस ५:९, १० में दिए गए सिद्धान्त के अनुसार, प्राचीनों ने समझबूझ से उसके लिए वह काम करवाने का प्रबन्ध किया। कैसे?

योजना बनायी गयी कि वह विधवा और उसकी बच्चियाँ पाँच दिनों के लिए घर से चली जाएँ। कलीसिया में ८० से ज़्यादा लोगों ने अपना पूरा-पूरा समर्थन दिया, सामग्री, पैसे और समय का दान दिया। उस परिवार के जाने के मिनटों बाद ही, उत्सुक कार्यकर्ताओं ने मधुमक्खियों की तरह उस मकान को घेर लिया। घर के पूरे बाहरी भाग की मरम्मत की गयी। दीवारों की मरम्मत और पुताई की गयी। फ़र्श को रगड़कर समतल किया गया और पॉलिश किया गया। ज़मीन पर नयी टाइलें लगाई गयीं और नया कालीन बिछाया गया। बिजली और प्रकाश-व्यवस्था को सुधारा गया। यहाँ तक कि पुराने फर्नीचर की जगह नया फर्नीचर लाया गया। सिर्फ़ पाँच दिनों में सम्पूर्ण नवीनीकरण कर दिया गया!

उत्तेजना और हलचल के माहौल से पड़ोस में काफ़ी सनसनी फैल गयी। एक ८०-वर्षीय पड़ोसी साक्षियों की मेहनत से इतना प्रभावित हुआ कि वह अपना पुताई-ब्रश ले आया और मदद देने का आग्रह करने लगा। स्वयंसेवकों में से एक व्यक्‍ति के मालिक ने रसोईघर के चूल्हे के लिए चिमनी की टोपी दी। एक और मालिक ने रसोईघर के लिए नयी अलमारियाँ दीं। एक व्यक्‍ति इतना प्रभावित हुआ कि वह यहोवा के साक्षियों के बारे में अधिक सीखना चाहता था। उसने उत्सुकता से आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं प्रकाशन स्वीकार किया।

उनकी वापसी पर उस विधवा और उसकी बेटियों के चेहरों पर पूर्ण आश्‍चर्य स्पष्ट दिख रहा था। आँसू, हँसी और आलिंगन बहुतायत में थे—मसीही प्रेम और भावना की अविस्मरणीय घड़ी। सचमुच, कलीसिया के ज़रूरतमन्द सदस्यों के लिए असली प्रेम और चिन्ता सच्ची मसीहियत का एक चिन्ह है, क्योंकि पौलुस ने लिखा: “इसलिये जहां तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई करें; विशेष करके विश्‍वासी भाइयों के साथ।”—गलतियों ६:१०.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें