एक घटना जिसे आपको नहीं चूकना चाहिए
“हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान” हमारे स्वर्गीय पिता, परमेश्वर से आता है। (याकूब १:१७) अपने एकलौते पुत्र, यीशु मसीह के माध्यम से मानवजाति के उद्धार का प्रबन्ध वह सर्वश्रेष्ठ वरदान है जो परमेश्वर ने पतित मानवजाति को दिया है। हमारे उद्धारकर्ता के रूप में यीशु की मृत्यु एक परादीस पृथ्वी पर अनन्त जीवन संभव बनाती है। लूका २२:१९ में हमें आज्ञा दी गयी है कि उसकी मृत्यु का स्मारक मनाएँ।
यहोवा के साक्षी आपको हार्दिक आमंत्रण देते हैं कि यीशु की आज्ञा का पालन करने में उनके साथ भाग लें। यह वार्षिक समारोह बाइबल के चांद्र-कैलेंडर पर निसान १४ से मेल खानेवाली तिथि को सूर्यास्त के बाद होगा, जो मंगलवार, अप्रैल २, १९९६ होगी। इस तिथि को लिख लीजिए ताकि आप इसे भूले नहीं। आपके क्षेत्र के यहोवा के साक्षी आपको मिलने की निश्चित जगह और समय के बारे में बता सकते हैं।