ऐसे दृश्यों से क्या कभी हम छुटकारा पाएँगे?
इन दिनों हम जहाँ कहीं भी जाते हैं, वहाँ हम तनाव, संघर्ष, और युद्ध के चित्रणों को देखते हैं। परन्तु इस पत्रिका का उद्देश्य सारी बुरी ख़बरें जिन्हें आप पहले से ही जानते हैं उनमें और जोड़ने का नहीं है। इसके बजाय, यह विशेष लेख कम-से-कम दो सांत्वना देनेवाली सच्चाइयों से आपको अवगत कराएगा। पहली, यह कि बाइबल में दी गई प्राचीन भविष्यवाणियों ने वास्तव में हमारे युग की ज़्यादातर चौंका देनेवाली बुरी ख़बरों को पूर्वबताया था; दूसरी यह, कि भविष्यवाणी की यही पुस्तक उस दिन के विषय में पूर्वबताती है जब ऐसे दृश्य जैसे यहाँ चित्रित है, अतीत की बात होंगे। युद्ध न होंगे। बमबारी, छिपकर गोली चलानेवाले, बारूदी-सुरंगें, या आतंकवाद न होंगे। व्यथित अनाथ या बेघर शरणार्थी न होंगे। असली, हृदय को सांत्वना देनेवाली शांति का एक संसार होगा। क्या आप एक ऐसा समय देखना चाहेंगे? बाइबल जो कहना चाहती है उस पर विचार करने के लिए हम आपसे आग्रह करते हैं। आप शायद वहाँ उतनी सांत्वना पाएँ जितनी की आपने कभी सोची भी न हो।