राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
पिशाच प्रभाव से मुक्त होना
प्रेतात्मवाद के अभ्यास ने लंबे अरसे से करोड़ों लोगों के जीवन पर राज किया है। लेकिन इससे मुक्त होना संभव है! प्राचीन नगर इफिसुस में बहुतों के साथ यही हुआ। बाइबल वृत्तांत के अनुसार, “जादू करनेवालों में से बहुतों ने अपनी अपनी पोथियां इकट्ठी करके सब के साम्हने जला दीं . . . यों प्रभु का वचन बल पूर्वक फैलता गया और प्रबल होता गया।”—प्रेरितों १९:१९, २०.
उसी तरह आज भी मसीही कलीसिया बढ़ रही है। जैसा इफिसुस में था, वैसे ही विश्वासी बननेवालों में ऐसे लोग भी हैं जो पहले पिशाचवाद का अभ्यास करते थे। ज़िम्बाबवे से मिला यह अनुभव इसे सचित्रित करता है।
गॉगॉ (दादीमाँ) म्टुपा अपनी प्रेतात्मवादी शक्तियों के लिए विख्यात थी। लोग ज़ाम्बिया, बोट्सवाना, और दक्षिण अफ्रीका जैसे दूर-दूर स्थानों से उसके पास जड़ी-बूटियों से अपना इलाज करवाने आते थे। गॉगॉ म्टुपा दूसरों को यह भी सिखाती थी कि नानगा या तांत्रिक कैसे बनें। और कभी-कभी वह जादू-टोना भी करती थी!
एक रविवार सुबह घर-घर की सेवकाई करते हुए यहोवा के साक्षी गॉगॉ म्टुपा के पास आए। उसने उनके साथ बाइबल की इस प्रतिज्ञा के बारे में बातचीत करने का बड़ा आनंद लिया कि एक धर्मी नया संसार, सभी दुष्ट प्रभावों से मुक्त संसार आएगा। उसने पुस्तक आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं स्वीकार कर ली और गृह बाइबल अध्ययन करने के लिए तैयार हो गयी।a बस तीन बार अध्ययन करने के बाद ही वह सभाओं में आने लगी।
बाइबल का अध्ययन करने पर गॉगॉ म्टुपा ने सीखा कि उसकी विशेष शक्तियाँ दुष्टात्माओं की ओर से थीं जिन्होंने यहोवा की सर्वसत्ता का विद्रोह किया था। (२ पतरस २:४; यहूदा ६) उसने यह भी सीखा कि ये पिशाच डटे हुए हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को यहोवा के और शुद्ध उपासना के विरुद्ध कर दें। क्योंकि उसकी जीविका इन दुष्टात्माओं को बुलाने पर निर्भर थी, वह क्या करती?
गॉगॉ म्टुपा ने अपनी सभी तावीज़ों और प्रेतात्मवादी तामझाम को दूर करने की इच्छा व्यक्त की। इसमें उसकी ख़ास तांत्रिक-ओढ़नी और “बोलनेवाले बैल सींग” भी थे, जिन्हें वह नानगा इलाज करते समय प्रयोग करती थी। गॉगॉ म्टुपा ऐसी सभी वस्तुओं को दूर करना चाहती थी ताकि वह एकमात्र सच्चे और जीवते परमेश्वर, यहोवा की सेवा कर सके।
लेकिन, उसके कुछ रिश्तेदारों ने आपत्ति उठायी क्योंकि वह आर्थिक रूप से उनको संभालती थी। उन्होंने उससे बिनती की कि वह उन्हें सब वस्तुएँ, साथ ही अपनी रहस्यमयी शक्तियाँ भी दे दे ताकि वे कमायी करते रह सकें। गॉगॉ म्टुपा ने इनकार कर दिया।
यहोवा के साक्षियों की स्थानीय कलीसिया की मदद से, उसने प्रेतात्मवादी वस्तुओं को तीन बड़े थैलों में बटोरा और सब कुछ जला दिया। जब आग की लपटों ने उसकी पिशाच उपासना की वस्तुओं को अपनी चपेट में लिया, तब गॉगॉ म्टुपा बोल उठी: “देखो! वह सींग, वह अपने आपको नहीं बचा सकता।”
कुछ समय बाद, गॉगॉ म्टुपा ने ख़ुशी-ख़ुशी यहोवा के प्रति अपने समर्पण को पानी में बपतिस्मा लेकर चिन्हित किया। वह अब अपनी जीविका कैसे कमाती है? सब्ज़ियाँ बेचकर। जी हाँ, परमेश्वर के वचन की शक्ति से एक व्यक्ति पिशाच उपासना से मुक्त हो सकता है। गॉगॉ म्टुपा कहती है: “मैंने अपने आपको इतना स्वतंत्र पहले कभी नहीं महसूस किया।”
[फुटनोट]
a वॉचटावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी द्वारा प्रकाशित।