आप किसकी प्रतिज्ञाओं पर भरोसा रख सकते हैं?
वर्ष १८९३ में ७४ सामाजिक टीकाकारों का एक समूह शिकागो विश्व उत्सव में भविष्य पर चर्चा करने के लिए मिला। (उसका स्थल ऊपर दिखाया गया है।) १०० साल आगे १९९३ की ओर देखते हुए, उनकी भविष्यवाणियों में से कुछ ये थीं: “अनेक लोग १५० साल तक जीएँगे।” “क़ैदख़ाने कम हो जाएँगे और तलाक़ को अनावश्यक समझा जाएगा।” “सरकार और सरल हो जाएगी, क्योंकि सच्ची महानता हमेशा सरलता की ओर ले जाती है।”
उसी तरह, १९६७ में वर्ष २००० (अंग्रेज़ी) शीर्षक की पुस्तक ने पूर्वबताया: “वर्ष २००० तक, कंप्यूटर मनुष्य की कुछ अति ‘मानव-जैसी’ बौद्धिक क्षमताओं की बराबरी कर लेंगे, नक़ल कर पाएँगे, या उन्हें मात दे देंगे, जिनमें शायद उसकी कुछ सौंदर्यपरक और सृजनात्मक योग्यताएँ सम्मिलित हों।” “वर्ष २००० तक . . . उचित दाम के रोबोटों द्वारा घर का अधिकतर काम किये जाने का विचार अति तर्कसंगत लगता है।”
भावी घटनाओं को देखने की मनुष्यजाति की अक्षमता परमेश्वर की क्षमता की बिलकुल विषमता में है। उदाहरण के लिए, उपर्युक्त भविष्यवाणियों की तुलना उसके साथ कीजिए जो बाइबल ने हमारे समय के बारे में लगभग २० सदियों पहले पूर्वबताया: “मनुष्य अपस्वार्थी, लोभी, डींगमार, अभिमानी, निन्दक, माता-पिता की आज्ञा टालनेवाले, कृतघ्न, अपवित्र। मयारहित, क्षमारहित, दोष लगानेवाले, असंयमी, कठोर, भले के बैरी। विश्वासघाती, ढीठ, घमण्डी, और परमेश्वर के नहीं बरन सुखविलास ही के चाहनेवाले होंगे। वे भक्ति का भेष तो धरेंगे, पर उस की शक्ति को न मानेंगे।”—२ तीमुथियुस ३:१-५.
“अन्तिम दिनों” के बारे में यह बाइबल भविष्यवाणी ऐसी कई भविष्यवाणियों में से बस एक है जो हमारे समय में पूरी हुई हैं। परमेश्वर के वचन ने पूर्वबताया कि यीशु की उपस्थिति के “चिन्ह” में विश्व युद्ध, भोजन की कमी, मरियाँ, भूकंप और परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार का विश्वव्यापी प्रचार सम्मिलित होगा।—मत्ती २४:३-१४; लूका २१:११.
परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं की अचूक यथार्थता ने एक बाइबल लेखक को सदियों पहले यह कहने को प्रेरित किया: “जितनी भलाई की बातें हमारे परमेश्वर यहोवा ने हमारे विषय में कहीं उन में से एक भी बिना पूरी हुए नहीं रही; वे सब की सब तुम पर घट गई हैं, उन में से एक भी बिना पूरी हुए नहीं रही।”—यहोशू २३:१४.
जी हाँ, हम आश्वस्त हो सकते हैं कि परमेश्वर की सभी प्रतिज्ञाएँ जल्द ही पूरी होंगी। परमेश्वर का राज्य बीमारी, अपराध, ड्रग्स की लत, व्यसन, भूख और युद्ध का अंत करेगा—पूरी पृथ्वी एक परादीस बन जाएगी। (भजन ३७:१०, ११, २९; प्रकाशितवाक्य २१:३, ४) आप इस भविष्यवाणी की पूर्ति पर भरोसा कर सकते हैं! यह हमारे सृष्टिकर्ता ने की है, “जो झूठ बोल नहीं सकता।”—तीतुस १:२. इब्रानियों ६:१३-१९ से तुलना कीजिए।
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
Cleveland State University Archive