एक खास अवसर के लिए कृपया हमारे साथ आइए
शनिवार, अप्रैल ११, १९९८
यहोवा के साक्षी आपको हार्दिक आमंत्रण देते हैं कि आप उनके साथ परमेश्वर के पुत्र, यीशु मसीह को याद करें जो परमेश्वर की ओर से भेंट है। इस भेंट ने मानवजाति को अनंत जीवन का आनंद उठाने की आशा दी है।—यूहन्ना ३:१६.
इस साल यीशु की मृत्यु का स्मारक शनिवार, अप्रैल ११ को सूर्यास्त के बाद मनाया जाएगा। यह तारीख बाइबल के चांद्र-कैलॆंडर की निसान १४ से मेल खाती है। मिलने की जगह और सही समय की जानकारी के लिए कृपया स्थानीय यहोवा के साक्षियों से पूछिए।