उत्तम चालचलन से सराहना मिलती है
इतालवी अखबार ले गाद्ज़ेता देल मेद्ज़ोजोरनो ने लेख “मटेरा—अनोखे गुहा-निवासों का शहर” छापने के लिए यहोवा के साक्षियों की सराहना की। यह लेख सजग होइए! (अंग्रेज़ी) पत्रिका के जुलाई ८, १९९७ अंक में छपा था, जिसका अनेक भाषाओं में भारी वितरण हुआ। फिलहाल सजग होइए! ८१ भाषाओं में भाषांतरित की जा रही है और दुनिया भर में इसकी १.९ करोड़ से भी ज़्यादा प्रतियाँ वितरित होती हैं। उस अखबार ने टिप्पणी की कि गर्मियों में “जब [मटेरा] शहर के ऐतिहासिक व कलात्मक धरोहर को बढ़ावा देने के विज्ञापन अभियानों की बात आती है” तो सजग होइए! सबसे आगे थी।
अखबार ने १९९७ में मटेरा में हुए “परमेश्वर के वचन में विश्वास” ज़िला अधिवेशन के संबंध में भी साक्षियों की सराहना की। लेख ने कहा कि साक्षी “गर्मियों के दौरान और तपती धूप में, ४,००० लोगों को शहर के XXI सेट्टॆम्ब्रे स्टेडियम में लाने में [समर्थ हुए]; उन्होंने ज़रूरी चीज़ों की खरीदारी का खर्चा खुद उठाते हुए, बिल्कुल मुफ्त में साफ-सफाई, फिर से रंगाई-पोताई, व इस खेल-कूद केंद्र (खासकर शौचालय प्रबंधों) की ज़रूरी सफाई और मरम्मत का भी ज़िम्मा ले लिया।”
यहोवा के साक्षी अच्छे पड़ोसी बनने की पूरी कोशिश करते हैं। (मत्ती २२:३७-३९) वे इस शास्त्रीय सलाह का भी पालन करते हैं: “अन्यजातियों में तुम्हारा चालचलन भला हो; इसलिये कि . . . वे तुम्हारे भले कामों को देखकर; उन्हीं के कारण कृपा दृष्टि के दिन परमेश्वर की महिमा करें।”—१ पतरस २:१२.