जीवन की राह में साइनपोस्ट
यदि आप किसी अनजान सड़क या रास्ते से सफर कर रहे हैं, तो क्या साइनपोस्ट देखकर आप परेशान होंगे? बिलकुल नहीं! आप इन्हें मदद समझेंगे क्योंकि ये आपको सही रास्ता दिखाते हैं ताकि आप अपनी मंज़िल तक पहुँच सकें।
ज़िंदगी के सफर के बारे में क्या? क्या हम साइनपोस्टों के बिना अपनी मंज़िल तक पहुँचने में कामयाब हो सकेंगे? परमेश्वर के एक प्राचीन भविष्यवक्ता ने कबूल किया कि इस संबंध में इंसान सीमित है। उसने कहा: “हे प्रभु, मैं जानता हूँ कि मनुष्य का मार्ग उसके हाथों में नहीं है; ना ही मनुष्य अपना रास्ता तय कर सकता है।”—यिर्मयाह १०:२३, द न्यू इंग्लिश बाइबल।
तो फिर, ज़रूरी मार्गदर्शन कहाँ से मिल सकता है? इंसानों का बनानेवाला ही इस प्रकार का भरोसेमंद मार्गदर्शन दे सकता है, और बाइबल में लाक्षणिक साइनपोस्ट मिलते हैं। अपने वचन के ज़रिए यहोवा कहता है: “जब कभी तुम दहिनी वा बाई ओर मुड़ने लगो, तब तुम्हारे पीछे से यह वचन तुम्हारे कानों में पड़ेगा, मार्ग यही है, इसी पर चलो।”—यशायाह ३०:२१.
जी हाँ, परमेश्वर का वचन हमारी ज़िंदगी के हर पहलू के लिए भरोसेमंद मार्गदर्शन देता है। (यशायाह ४८:१७; २ तीमुथियुस ३:१६, १७) लेकिन अफसोस की बात है कि अधिकतर लोग परमेश्वर के मार्गदर्शन के बिना जीवन का सफर तय करते हैं। (मत्ती ७:१३) फिर भी, साइनपोस्ट मौजूद हैं, अपनी ही जगह पर हैं! जब आप ज़िंदगी का सफर तय करते हैं तो क्या आप इनकी ओर ध्यान देंगे?