“हम कैथोलिकों को उनसे बहुत कुछ सीखना है”
इटली के बारी शहर में रहनेवाली एक शिक्षिका ने यहोवा के साक्षियों के बारे में ऐसा कहा। वह अपने हाई-स्कूल क्लास को धर्म का इतिहास पढ़ा रही थी। शिक्षिका ने क्लास से कहा था कि वह सिखाने में मदद के तौर पर विडियोकैसटों का इस्तेमाल करेगी। जब रोबेर्टो नामक १८ साल के एक विद्यार्थी ने यह सुना, तब उसने इस चर्चा में अपने धर्म को भी शामिल करने का सुझाव दिया। उसने यहोवा के साक्षी—इस नाम से जुड़े संगठन (अंग्रेज़ी) नामक विडियो कैसॆट अपनी शिक्षिका को पेश की। शिक्षिका ने रोबेर्टो का सुझाव माना, और ३० विद्यार्थियों की पूरी-की-पूरी क्लास ने यह विडियो देखी। रोबेर्टो कहता है, “सभी जन यहोवा के साक्षियों की एकता, उनके संगठन, और उनके बीच मौजूद गहरे प्रेम से प्रभावित हुए। उन्हें यह जानकर और भी ताज्जुब हुआ कि हर महीने अंग्रेज़ी में प्रहरीदुर्ग की ४ करोड़ कॉपियाँ और सजग होइए! की ३.६ करोड़ कॉपियाँ छपती हैं।”
विडियो को देखने के बाद रोबेर्टो के कई सहपाठियों ने कहा, “मुझे नहीं लगा था कि आप सब इतने संगठित हैं।” यहोवा के साक्षियों के बारे में शिक्षिका ने क्लास से कहा: “ध्यान से देखो कि किस प्रकार उनका विश्वास उन्हें इतनी एकता में रहने और संगठित होने के लिए प्रेरित करता है। हम कैथोलिकों को उनसे बहुत कुछ सीखना है।” विडियो देखने और इसके बाद होनेवाली चर्चा की वज़ह से उन्हें यहोवा के साक्षियों को बेहतर रूप से समझने में मदद मिली।