वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w98 12/1 पेज 32
  • माँ की ममता से भी गहरा प्यार

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • माँ की ममता से भी गहरा प्यार
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1998
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1998
w98 12/1 पेज 32

माँ की ममता से भी गहरा प्यार

सबवे रेलवे स्टेशनों पर, शौचालयों में या फिर भीड़ भरी सड़कों पर माएं अपने नवजात शिशुओं को छोड़ जाती हैं। कभी-कभी तो कचरा उठानेवालों को कचरे के डिब्बों में से अभी-अभी जन्मे बच्चे मिलते हैं, जो अपनी माँ के लिए रो-रोकर बेहाल हो चुके हैं। ओ एसताडो डॆ साँउ पाउलू के मुताबिक “नन्हे बच्चों को रास्तों पर छोड़ देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।” बेशक जवान माएं अपने इस फैसले पर बाद में पछताती होंगी। फिर भी वे ऐसा कर ही देती हैं, चाहे इससे उनके बच्चे की जान क्यों न चली जाए।

आप शायद सोचें, ‘एक माँ अपने बच्चे को इस तरह छोड़ देने की बात सोच भी कैसे सकती है, जहाँ न जाने उस बच्चे पर क्या गुज़रे? इन दुःखद हालात की मिसाल देकर बाइबल दिखाती है कि अपने लोगों के लिए हमारे सिरजनहार की भावनाएँ कितनी अलग हैं: “क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपिउवे बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हां, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता।”—यशायाह ४९:१५.

जी हाँ, जितना एक माँ भी नहीं कर सकती, उतना प्यार परमेश्‍वर हमसे करता है और वह हमारी ज़रूरतों को अच्छी तरह से समझता है। चाहे आप बच्चे हों या बड़े, किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करते वक्‍त आप अकेले नहीं हैं। आपका सिरजनहार आपकी मदद करना चाहता है और चाहता है कि आपका भला हो। और भजनहार के शब्दों में कहें तो, “मेरे माता-पिता ने तो मुझे छोड़ दिया है, परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा।”—भजन २७:१०.

संसार भर में प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ छापी जाती हैं जिनमें “अद्वैत सच्चे परमेश्‍वर” यहोवा और उसके पुत्र, यीशु मसीह के बारे में ज्ञान दिया जाता है और जो व्यक्‍ति कदरदानी दिखाकर यह ज्ञान लेता है, उसके लिए इसका अर्थ होगा अनंत जीवन।—यूहन्‍ना १७:३.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें