सरकार ने साक्षियों की तारीफ की
स्पेन के मेड्रीड शहर से करीब ५०० किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम की तरफ एक बंदरगाह शहर कादीथ के मेयर, दोन्या तीयोफीला मार्तीनेज़ ने यहोवा के साक्षियों को एक फलक (ऊपर चित्र दिया है) भेंट किया। उस पर लिखा था: “कादीथ शहर को दी गई यहोवा के साक्षियों की मदद और सेवा के लिए उन्हें यह फलक सरकार की तरफ से भेंट दिया जा रहा है।” साक्षियों ने आखिर ऐसी कौन-सी सेवा या मदद की थी जो उन्हें इस तरह सम्मानित किया गया?
साक्षियों को यह सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने शहर के मुनिसिपल स्टेडियम के एक हिस्से की मरम्मत की थी। कई हफ्तों तक सैकड़ों साक्षियों ने शनिवार-रविवार को वक्त निकालकर करान्ज़ा फुटबाल स्टेडियम के ग्राउंड-फ्लोर के टॉयलेटों की मरम्मत का काम किया था। उन्होंने नए पाइप और नल लगाए और फर्श को भी ठीक किया। इसलिए आज साक्षियों की इस सेवा से वे सभी फायदा उठा रहे हैं जो इस स्टेडियम में आते हैं।
काफी समय से कादीथ शहर के साथ यहोवा के साक्षियों का एक अच्छा संबंध रहा है। हर साल वहाँ की मुनिसिपल सरकार खुशी-खुशी उन्हें करान्ज़ा स्टेडियम में अपना ज़िला अधिवेशन आयोजित करने की इजाज़त देती है। इसलिए साक्षी भी स्टेडियम को अच्छी स्थिति में रखने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं।
लेकिन कभी-कभी ऐसे काम करने के अलावा यहोवा के साक्षी नियमित रूप से शहर में अपने पड़ोसियों की एक और तरह से मदद करते हैं। वे उन्हें परमेश्वर के राज्य का “सुसमाचार” सुनाते हैं। और हाँ, वे यह काम लोगों से तारीफ पाने के लिए नहीं बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि यीशु ने उन्हें यह आज्ञा दी थी कि ‘राज्य का सुसमाचार’ प्रचार करो और “सब जातियों के लोगों को चेला” बनाओ। (मत्ती २४:१४; २८:१९) इस तरह यहोवा के साक्षी लोगों को “धार्मिकता के मार्ग” सिखाकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। —नीतिवचन १२:२८, NHT.