ऐसा दान जो यहोवा की नज़रों में अनमोल है
मोज़म्बीक में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर को यह खत मिला:
“मेरी उम्र सात साल है और मैं प्राइमरी स्कूल में पढ़ता हूँ। मैंने एक चूज़ा पाला था और जब वह बड़ा होकर मुर्गा बना तब मैंने उसे बेच दिया। उसे बेचकर मुझे 12,000 मेटीकाईस [लगभग 43 रुपए] मिले, जो मैं आपको भेज रहा हूँ। यहोवा का बहुत-बहुत शुक्रिया कि उसने मेरे चूज़े को बड़ा किया। मेरी इच्छा है कि अब ये रुपए यहोवा के राज्य के काम को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल किए जाएँ।
“नोट: इस खत को लिखने में मेरे डैडी ने मेरी मदद की।”
कुछ लोग यही समझते हैं कि सिर्फ रईस लोग जिनके पास बहुत कुछ होता है, वही दिल खोलकर दान दे सकते हैं। मगर बाइबल में एक ऐसी विधवा के बारे में लिखा है जिसने दान-पेटी में बहुत ही कम मूल्य की ‘दो दमड़ियाँ’ डालीं। चूँकि यह बात बाइबल में दर्ज़ है, तो इससे पता चलता है कि परमेश्वर यह नहीं देखता कि लोग कितना देते हैं बल्कि वह यह देखता है कि लोग किस मन से देते हैं।—लूका 21:1-4.
चाहे हमारा तोहफा कितना भी कम मूल्य का या छोटा क्यों न हो, यहोवा उसकी कदर करता है और उसे अनमोल समझता है। वह लोगों का दिल देखता है और यही देखता है कि क्या वे इसीलिए दान करते हैं क्योंकि वे उससे प्रेम करते हैं। जो लोग यहोवा की तरह उदारता दिखाते हुए उसके काम में अपना समय, ताकत, या धन-दौलत लगा देते हैं, वह उन्हें भरपूर आशीष देता है।—मत्ती 6:33; इब्रानियों 6:10.