बच्चों के लिए ज़रूरी सबक
ग्लैडिस, अर्जेंटाइना के मेन्डोज़ा की रहनेवाली है। वह एक स्कूल में काम करती है। एक दिन जब वह, एक क्लासरूम के सामने से गुज़र रही थी, तो उसने देखा कि एक टीचर चौथी क्लास के बच्चों को, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तकa से कहानी पढ़कर सुना रही है। वह टीचर के पास गयी और उसने बताया कि वह एक यहोवा की साक्षी है। फिर उसने टीचर को दिखाया कि वह किस तरह उस किताब का अच्छा इस्तेमाल कर सकती है। ग्लैडिस की बात का टीचर पर ज़बरदस्त असर हुआ। टीचर सोचने लगी कि क्यों न इस किताब को भी पढ़ाई के विषयों में शामिल किया जाए। लेकिन इसके लिए, उसे स्कूल के अधिकारियों की मंज़ूरी की ज़रूरत थी। और जब उसे इसकी मंज़ूरी मिली, तो वह बेहद खुश हुई।
बाद में, स्कूल का एक सालाना कार्यक्रम आया, जिसमें बच्चों को पुस्तकें पढ़ने का बढ़ावा दिया जाता है। टीचर ने अपनी क्लास के बच्चों को बताया कि उन्हें पूरे स्कूल के सामने इस किताब से कहानियाँ पढ़नी हैं। यह कार्यक्रम सभी लोगों को बहुत पसंद आया। इसलिए इलाके के टी.वी. कार्यक्रम के लिए टीचर को मेहमान के तौर पर बुलाया गया। कार्यक्रम के दौरान, जब बच्चों के बर्ताव के बारे में बातचीत चली, तब इंटरव्यू लेनेवाले ने टीचर से पूछा: “आप अपनी क्लास के बच्चों को काबू में कैसे रख पाती हैं?” टीचर ने बताया कि वह बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक का इस्तेमाल करती है। उसने आगे समझाया कि वह बच्चों को इस किताब से किसी धर्म के बारे में शिक्षा नहीं दे रही, बल्कि उन्हें अच्छे आदर्श सिखाने की कोशिश कर रही है, जैसे दूसरों का आदर करना, सहनशील होना, एकता में रहना, सहयोग देना, आज्ञा मानना और प्यार करना। हाज़िर सभी लोगों ने कबूल किया कि वाकई, ये ज़रूरी सबक हैं, जो बच्चों को सीखने चाहिए।
क्या आप भी अपने बच्चों के दिलों में ऐसे आदर्श बैठाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप किसी यहोवा के साक्षी से इस शानदार किताब, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक की एक कॉपी की गुज़ारिश कर सकते हैं। (w07 7/1)
[फुटनोट]
a इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।