विषय-सूची
जुलाई – सितंबर, 2011
शादी कैसे अटूट रह सकती है?
शुरू के लेखों में
4 आम शिकायतें और उन्हें दूर करने के सुझाव
• “हम दोनों एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं”
• “मुझे अपने इस रिश्ते से जो चाहिए वह अब नहीं मिल रहा है”
• “मेरा साथी अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह नहीं निभाता”
• “मेरी पत्नी मेरा कहना नहीं मानती”
• “मेरे पति कभी पहल नहीं करते”
• “मैं अपने पति की चिढ़ दिलानेवाली आदतों को और बरदाश्त नहीं कर सकती”
इस अंक में
10 परमेश्वर के करीब आइए—तुझे अपने “काम की अभिलाषा होती” है
14 परमेश्वर के वचन से सीखिए—परमेश्वर से क्यों सीखें?
16 उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए—निराशाओं के बावजूद उसने धीरज रखा
21 आपके सवाल
22 परमेश्वर के वचन से सीखिए—परमेश्वर कौन है?
24 परमेश्वर के करीब आइए—‘उसने यहोवा का क्रोध शांत किया’
25 सुखी परिवार का राज़—बच्चों के दिल में नैतिक स्तरों के लिए लगाव पैदा कीजिए
28 परमेश्वर के वचन से सीखिए—यीशु मसीह कौन है?
इस अंक में और लेख
11 क्या परमेश्वर को पता था कि आदम और हव्वा पाप करेंगे?
30 क्या बाइबल जुआ खेलने की निंदा करती है?