विषय-सूची
2-8 मई, 2016 का हफ्ता
3 नौजवानो—क्या आप बपतिस्मे के लिए तैयार हैं?
9-15 मई, 2016 का हफ्ता
8 नौजवानो—आप बपतिस्मे के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं?
यहोवा के सेवक होने के नाते हम खुश हैं कि हर साल करीब 2,50,000 लोग बपतिस्मा लेते हैं। जो लोग यह ज़रूरी कदम उठाते हैं, उनमें से ज़्यादातर नौजवान हैं और कुछ ने तो अभी जवानी की दहलीज़ पर कदम भी नहीं रखा। किस बात से उन्हें यकीन हुआ कि वे बपतिस्मे के लिए तैयार हैं? यह कदम उठाने की तैयारी करने के लिए उन्होंने क्या किया? ये दो अध्ययन लेख इन सवालों के जवाब देंगे।
16-22 मई, 2016 का हफ्ता
13 आप हमारी मसीही एकता कैसे मज़बूत कर सकते हैं?
जब हम यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए एक-दूसरे को सहयोग देते हैं, तो वह हमें आशीषें देता है। इस लेख में हमें सुझाव दिए गए हैं कि हम प्रचार में, मंडली में और अपने परिवार में यह कैसे कर सकते हैं।
23-29 मई, 2016 का हफ्ता
18 यहोवा अपने लोगों को ज़िंदगी की राह दिखाता है
यहोवा ने हमेशा अपने लोगों का मार्गदर्शन किया है। इस लेख में चर्चा की गयी है कि जब परमेश्वर के लोगों के हालात बदले, तो उसने कैसे उन्हें नयी हिदायतें और निर्देश दिए। हम यह भी देखेंगे कि हम यहोवा से मार्गदर्शन कैसे पा सकते हैं।
23 क्या आप अपनी मंडली में मदद कर सकते हैं?
26 भविष्यवक्ताओं जैसा जज़्बा दिखाइए
29 आपने पूछा