विषय-सूची
3 क्या आपकी प्रचार सेवा ओस की तरह है?
30 मई, 2016–5 जून, 2016 का हफ्ता
5 विश्वास बनाए रहने से परमेश्वर की मंज़ूरी मिलती है
यह लेख बताता है कि यिप्तह और उसकी बेटी को मुश्किल समय में भी विश्वास बनाए रखने में किस बात से मदद मिली। हम सीखेंगे कि परमेश्वर की मंज़ूरी पाना क्यों किसी भी त्याग से ज़्यादा कीमती है।
10 क्या आप कल्पना-शक्ति का समझदारी से इस्तेमाल करते हैं?
6-12 जून, 2016 का हफ्ता
13 “धीरज को अपना काम पूरा करने दो”
हमेशा की ज़िंदगी का तोहफा पाने के लिए, हमें अंत तक धीरज धरना होगा। इस लेख में ऐसी चार बातों पर गौर किया जाएगा जिनसे हमें धीरज धरने में मदद मिलेगी और तीन ऐसे मिसालों पर चर्चा की जाएगी, जिन्होंने मुश्किल हालात में भी धीरज धरा। इसमें यह भी समझाया जाएगा कि हम कैसे धीरज को अपना काम पूरा करने दे सकते हैं।
13-19 जून, 2016 का हफ्ता
18 हमें उपासना के लिए क्यों इकट्ठा होना चाहिए?
ऐसी कई बातें हैं जो सभाओं में लगातार हाज़िर होना हमारे लिए मुश्किल कर सकती हैं। इस लेख में समझाया जाएगा कि सभाओं में आना हमारे लिए और दूसरों के लिए क्यों अच्छा है और ऐसा करने से क्यों यहोवा खुश होता है। इससे हमें बढ़ावा मिलेगा कि हम लगातार सभाओं में हाज़िर हों।
23 जीवन कहानी—पहले थीं नन, फिर बनीं सच्ची आध्यात्मिक बहनें
20-26 जून, 2016 का हफ्ता
27 इस बँटी हुई दुनिया में निष्पक्ष बने रहिए
आज कई सरकारें हमें निष्पक्ष बने रहने देती हैं। लेकिन जैसे-जैसे अंत पास आ रहा है, उम्मीद है कि वे हम पर दबाव डालेंगी कि हम किसी का पक्ष लें। इस लेख में, ऐसी चार बातों पर गौर किया गया है जिनसे हमें यहोवा के वफादार बने रहने में मदद मिलेगी।
32 आपने पूछा